प्लास्टिक के कचरे से पैसे कमा रहे इस गांव के लोग, ये है योजना
प्लास्टिक के कचरे से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है इस बारे में लगभग आप सब को पता होगा। इस कचरे को न तो जलाकर खत्म किया जा सकता और न ही किसी और तरीके से। इसे जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और डाइऑक्सिन जैसी ज़हरीली गैसों निकलती हैं जिससे पर्यावरण को और ज्यादा नुकसान होता है। शायद आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि प्लास्टिक का एक किलो कचरा जलाने से करीब तीन किलो कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस निकलती है।
दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में ये कूड़ा एक समस्या बना हुआ है, लेकिन केरल के इडुकी जिले की ग्राम पंचायत नेदुमगंडम ने इससे निपटने का रास्ता खोज लिया है। केरल के वेबपोर्टल मनोरमा ऑनालइन के मुताबिक, राज्य सरकार की एक पहल के अंतर्गत नेदुमगंडम ग्राम पंचायत ने क्लीन केरल कंपनी को 4136.83 किलो प्लास्टिक कचरा 62,472 रुपये में रीसाइक्लिंग के लिए बेचा है। पंचायत के पास अभी भी 10,000 किलो प्लास्टिक कचरा और 3,000 किलो कार्बनिक उर्वरक बेचने के लिए है।

इस काम को सफल बनाने लिए राज्य सरकार की कुदुम्बश्री योजना के माध्यम से काम करने वाली महिला कर्मचारी, सभी स्कूलों, अस्पतालों और घरों में जाकर प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करती हैं। इसके बाद यहां की पंचायत इस कचरे को रिसाइकिल करने के लिए क्लीन केरल कंपनी को बेच देती है। इसके बाद क्लीन केरल कंपनी इस रिसाइकिल्ड प्लास्टिक को सार्वजानिक कार्य विभाग और निजी कंपनियों को बेच देती है।
यह भी पढ़ें : स्ट्रॉबेरी की खेती कर बंगाल के किसानों ने बदली अपनी तकदीर
अब इस काम को ब्लॉक पंचायत स्तर पर और अच्छा करने की कोशिश की जा रही है। इस ग्राम पंचायत को राज्य सरकार की तरफ से वेस्ट प्रॉसेसिंग प्लांट और बायोगैस प्लांट लगाने की अनुमति भी मिल गई है। इससे बिजली और खाना पकाने वाली गैस बनाई जा सकेगी। यह बायोगैस सयंत्र करीब 300 किलो अपशिष्ट को गैस में बदलेगा, जिससे 15-20 घरों के लिए खाना पकाने की गैस का बन सकेगी। इसके अलावा इस संयंत्र से आसपास के घरों को बिजली भी मिलेगी। यह काम सही ढंग से चल सके इसके लिए राज्य सरकार इस ग्राम पंचायत को 10 लाख रुपये भी देने वाली है। यह परियोजना केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की गोवेर्धन पहल और केरल सरकार के सुचित्वा मिशन के अंतर्गत काम करेगी।
यह भी पढ़ें : भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा ये नया फल चीनी से ज्यादा मीठा फिर भी शुगर फ्री
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
