झारखंड का यह नक्सली संगठन भी हुआ PM मोदी के नोटबंदी फैसले का मुरीद

एक तरफ जहां पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा मान रही है वहीं दूसरी तरफ आतंक की दुनिया में भी मोदी को उनके समर्थक मिल रहे हैं। देश के अंदर रह कर आतंक फैलाने वाले नक्सलियों ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को सराहा है।
पर्चा जारी कर जताया समर्थन
झारखंड के नक्सली संगठन 'झारखंड प्रस्तुति कमिटी' ने पर्चा जारी कर कहा है कि 'वे मोदी जी के कार्य से हमेशा प्रभावित रहा है, चाहे वह चुनाव का मामला हो अथवा देश चलाने का मामला। वर्तमान समय में मोदी जी ने कालाधन को बाहर करने के लिए नोटबंदी का जो काम किया है, इस कार्य का (JPC) संगठन उनका समर्थन करता है। मोदी जी के इस कार्य से आतंकवाद को लगाम लगेगा। साथ ही देश के पूंजीपति और भ्रष्ट नेताओं पर भी अंकुश लगेगा और अर्थव्यवस्था सुदृढ होगा।'

नक्सली संगठन ने पर्चे में आगे लिखा है कि हमलोगों ने भी इन्हीं चीजों का विरोध करने के लिए बन्दूक उठाया है ताकि बदलाव हो सके। JPC नक्सली संगठन के सुप्रीमो नाग ने कहा कि अगर मोदी के नक्शे कदम पर झारखंड की रघुवर सरकार भी काम करती है, तो हमलोग भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ेंगे। नक्सली संगठन ने कहा कि मोदी के इस सकारात्मक कदम से प्रभावित JPC नक्सली संगठन के सभी प्लाटून सदस्य मुख्य धारा में लौटने को तैयार हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
