नवरात्रि 2020 : तीसरे दिन होती है माँ चंद्रघंटा की पूजा, जाने पूजा विधि और मंत्र
27 मार्च 2020 को चैत्र नवरातरा का तीसरा दिन है, नवरात्र के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा की जाती है।
माँ चंद्रघंटा के इस स्वरूप को सच्चे मन से पूजा करने पर अप निरोगी होते है। साथ ही आपको शत्रुओं से किसी भी प्रकार से डरने की कोई जरूरत नहीं होती। ये भी कहा जाता है जो भी इस पूजा को करता है उसकी आयु मेन भी वृद्धि होती है।
माँ चंद्र घंटा शेर पर सवारी करती है और माँ के हाथों मेन होते है सभी प्रकार के अस्त्र शस्त्र। माँ के माथे पर चंद्रमा विराजमान है जिससे माँ की सुंदरता देखने ही वाली है। मन, क्रम, वचन शुद्ध करके पूजा करने वालों के सभी पाप खतम हो जाते है।
माँ की ऐसे करें पूजा
माँ चंद्रघंटा को केसर और केवड़ा जल से स्नान कराएं, साथ ही माँ चंद्रघंटा को सुनहरे या भूरे रंग के वस्त्र पहनाएं। साथ आप स्वयं भी इसी रंग के कपड़ों को पहन लें। माँ चंद्र घंटा को केसर के साथ दूध से मिठाइयों से भोग भी लगाएँ। माँ को सफ़ेद कमाल और पीले गुलाब की माला चढ़ाएँ। साथ ही पंचमृत, चीनी व मिश्री का भोग लगाए।
"या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नमः।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
