एटीएम से निकाल लिए थे रुपये, इस बहादुर महिला ने अकेले धर दबोचा

साइबर क्राइम आज के समय की सबसे बड़ी समस्या बन उभर रहा है। रोज इस तरह के अपराध पुलिस के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। इन्हीं सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने एक महिला को सुर्खियों में ला दिया है। मुंबई में एक 35 साल की महिला ने चोर को अकेले दम पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस भी इस बहादुर महिला की तारीफ कर रही है।
इस तरह ठगे थे रुपये
खबरों के मुताबिक यह महिला मुंबई के वडाला की रहने वाली रेहाना शेख थीं। 18 दिसंबर को रेहाना पाली हिल स्थित अपने दफ्तर जाने के लिए ट्रेन से उतरी थी। इसके बाद उसने पास में ही स्थित बांद्रा स्टेशन गई और पैसे निकालने की कोशिश की थी। उस दौरान रेहाना को तकनीकी खामी का सामना करना पड़ा था। उसको अकेले देख आरोपी ने महिला की मदद के बहाने ठगने का प्लान बनाया। हालांकि आरोपी की मदद के बाद भी वह पैसे नहीं निकाल पाईं, लेकिन इस दौरान आरोपी ने रेहाना के डेबिट कार्ड का नंबर जान लिया था।
यह खबर भी पढ़ें- जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते थे बच्चे, डीएम ने दिया ये खास उपहार
आरोपी का इंतजार करती थीं रेहाना
इसके बाद आरोपी ने रेहाना के खाते से 10000 रुपये निकाल लिए थे। रेहाना को बाद में इस धोखाधड़ी का पता चला। हालांकि रेहाना ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी थी। इसके बाद वह एटीएम भी पहुंची थीं, लेकिन उन्हें आरोपी वहां नहीं मिला। बताते हैं रेहाना लगभग 17 दिनों तक उस अंजान शख्स का एटीएम में इंतजार करती रहीं। वह आरोपी को एटीएम या स्टेशन के सामने पकड़ने की कोशिश कर रही थीं। वह जब भी स्टेशन जाती थीं वह एटीएम के बाहर उसे पकड़ने के लिए इंतजार किया करती थी।
यह भी पढ़ें: घूमने के लिए चाय बेचता है यह शख्स, बैंक से लोन लेकर पत्नी को घुमाए 17 मुल्क
इस तरह आरोपी को दबोचा
रेहाना ने लगातार एटीएम के बाहर उस शख्स का इंतजार किया। आखिरकार 04 जनवरी को रेहाना ने आरोपी को उसी एटीएम के बाहर देखा। उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए अकेले आरोपी को धर दबोचा और तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। बाद में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 07 मुकदमें दर्ज हैं। उसे जनवरी 2018 को क्राइम ब्रांच ने एटीएम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद सभी बहादुर रेहाना की तारीफ कर रहे हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
