आग से तहस-नहस हुए घर से अगले दिन उठी बेटी की डोली

मध्यप्रदेश के जतरापुरा स्थित एक घर में आग के तांडव से 23 लोग जल गए और उसके एक दिन बाद ही इस घर से बेटी की डोली उठी।
भीषण अग्निकांड से तहस-नहस हुए घर को सीएम शिवराज सिंह हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए बेटी की शादी का जिम्मा स्वयं लिया तथा अफसरों को इसके लिए निर्देश भी दिए। खास बात यह है कि जिस समय मंदिर में शादी की रस्में चल रही थीं, उसी समय मंदिर के बाहर एसडीएम व तहसीलदार हादसे के पीड़ित परिजनों को सहायता राशि के चैक दे रहे थे।
सीएम शिवराज ने ली थी बेटी की शादी की जिम्मेदारी
नवलसिंह के घर में आग लगने की घटना में भोपाल रेफर हुए घायलों से मिलने सीएम शिवराजसिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह कमला नेहरू अस्पताल पहुंचे। सीएम ने पीड़ितों और उनके परिजनों को सांत्वना दी, वहीं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अस्पताल प्रबंधन को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
इतना ही नहीं, सीएम ने मौके पर ही गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए व मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की। इसके अलावा पीड़ित पिता नवलसिंह कुशवाह की बेटी राजकुमारी की शादी की जिम्मेदारी भी ले ली।
कई सगे परिजन नहीं हो पाए शामिल
इस शादी का एक मार्मिक पहलू यह है कि दुल्हन के कई सगे परिजन शामिल नहीं हो पाए। दरअसल आग की चपेट में आने से दुल्हन के कई परिजन भोपाल में उपचार के लिए भर्ती हैं। दुल्हन की दो सगी बहनें दीपिका शीतल सहित दादी कमला बाई, चाचा राजू व चाचा की बेटी साक्षी, बुआ रेखा बाई सहित कई अन्य सगे रिश्तेदार इस शादी के साक्षी नहीं बन सके।
महज 12 लोगों की आई बारात
बैरसिया के बैरागढ़ निवासी दूल्हा राजेश कुशवाह अपनी बारात में सिर्फ परिवार लोगों को साथ आए। महज 12 लोगों की बारात आई। दुखद घटना को ध्यान में रखकर न बारात लगाई गई और न ही बैंडबाजे का इस्तेमाल हुआ। रविवार को दोपहर करीब 2 बजे बारात रंगई स्थित बाढ़ वाले श्री गणेश मंदिर स्थित विवाह स्थल पर आ गई थी, जबकि शादी होने के बाद रविवार शाम 6.45 बजे बारात विदा हो गई थी।
जब खुशियां बदली मातम में
बंधन मैरिज गार्डन के पास रहने वाले नवल कुशवाह की बेटी की शादी के एक दिन पहले इस घर की खुशियां मातम में बदल गईं। दरसअल, शादी में आए मेहमानों के लिए शनिवार की शाम को घर की गली में हलवाई खाना बना रहे थे। इसी दौरान करीब सिलेंडर में लीकेज हुआ और आग घर के अंदर पहुंच गई। खाना बना रहे हलवाई सहित घर में मौजूद 23 लोग इस आग की चपेट में आ गए। आसपास के लोग आग लगी देख बचाव के लिए तत्काल आगे आए। घर में फंसे लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
