बच्चे को गोद में लेकर ऑटो चलाने वाले मोहम्मद सईद की मदद को बढ़े हाथ

एक पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करता, कितना कुछ सहता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन मुंबई का एक ऑटो ड्राइवर अपने बच्चे व परिवार के लिए जो कुछ कर रहा है उस देखकर आपकी मानवीय संवेदनाएं तो जाग ही उठेंगी साथ ही आप भी उसके हौसले की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
दरअसल इस 26 साल के ऑटो ड्राइवर का नाम मोहम्मद सईद है। दो हफ्ते पहले उनकी पत्नी यास्मीन बीमार पड़ गईं। पैरालाइज अटैक के चलते यास्मीन अपने बच्चे की देखभाल करने में असमर्थ हैं तो ऑटो ड्राइवर सईद अपने दो साल के बच्चे को गोद में रखकर ऑटोरिक्शा चलाते हैं।
सोशल मीडिया में मदद को बढ़े हाथ
सईद कहते हैं कि यह मुश्किल वक्त है। कई बार ऑटो सवारी गोद में बच्चे को देखकर उनके ऑटो में चढ़ने से मना कर देती है। कई बार उन्हें भूखा ही सोना पड़ा है, क्योंकि उस दिन वे इतना नहीं कमा पाए कि अपने परिवार को खिला पाए।
सईद की कहानी तब अधिक लोगों के बीच पहुंची जब फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार विनोद कापड़ी ने उनकी एक फोटो सोशल साइट पर शेयर करते हुए लोगों से मदद की अपील की। इसके बाद सईद के पास काफी कॉल्स आए और कई एनजीओ ने भी आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बैंक अधिकारी ने कॉल करके उनके एकाउंट में पैसे जमा होने की जानकारी भी दी। सईद ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि बैंक में कितने पैसे मिले हैं। डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी के इलाज में मदद के लिए भी संपर्क किया है। सईद ने सबको धन्यवाद कहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
