छात्र ने PM मोदी को लिखी 'मन की बात', आप भी पढ़िए...

'मन की बात' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं, ये बात तो सभी जानते हैं! लेकिन क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी को 'मन की बात' जैसा ही एक पत्र मिला है। PM मोदी को तो वैसे पूरे देश से पत्र आते हैं लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद मांगते हैं जिसमें ज्यादातार का समाधान कर दिया जाता है। अब बात करते हैं उसे 'मन की बात' पत्र की...
यह पत्र मध्यप्रदेश में एक पिछड़े गांव के स्कूली बच्चे ने प्रधानमंत्री मोदी को 'मन की बात' का विषय देते हुए लिखा है। PM मोदी को संबोधित करते हुए छात्र ने लिखा कि 'प्रिय मोदी जी हमें कुछ थालियां दिलवा दी जाएं ताकि हम स्कूल में आराम से भोजन कर सकें।'
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रायसेन जिले के गर्वनमेंट मिडिल स्कूल में कक्षा आठ के छात्र गणेश अहिरवार ने प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर अपने मन की बात कही है। वहीं उसकी क्लास की ही छात्र अर्चना कुमार ने प्रधानमंत्री को भेजे एक खत में स्कूल की बाउंड्री वाल बनवाने की मांग की है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बाहर चलने वाले वाहनों से सुरक्षित रह सकें।

एक साथ भोजन करने की चाहत
छात्र गणेश अहिरवार ने लिखा, 'हमारे स्कूल में बहुत सारे बच्चे हैं लेकिन थालियां कम हैं इसके चलते एक बार में कुछ बच्चे ही भोजन कर पाते हैं जबकि बाकी भूखे रह जाते हैं। इसलिए हमें कुछ थालियां दिलवाई जाएं जिससे हम लोग एक साथ भोजन कर सकें।'
स्कूल में लगातार बच्चों की संख्या बढ़ी है और फिलहाल 165 के करीब बच्चे यहां पढ़ रहे हैं लेकिन थालियां उतनी ही हैं। हमने इस संबंध में कई बार जिला पंचायत को याद दिलाया है लेकिन उन्होंने ग्रांट न होने की बात कहते हुए कोई मदद नहीं की। मालवीय कहते हैं कि अगर बाजार कीमत से भी थालियां खरीदी जाएं तो उनकी कीमत 20000 से ज्यादा नहीं पड़ेगी और हर बच्चे के हाथ में थाली आ जाएगी। लेकिन इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
