क्या है वर्क फ्रॉम होम? कैसे किसी देश के लिए मददगार है ये प्रक्रिया

अक्सर बीमार होने या ऑफिस पहुंचकर काम न कर पाने की स्थिति में हम वर्क फ्रॉम होम (WORK FROM HOME) जैसे ऑप्शन का चुनाव करते हैं। मौजूदा समय में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते ऑफिसेज में एम्प्लाइज के लिए वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया गया है। इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे को कम करने में मदद मिल रही है। वर्क फ्रॉम होम का कदम इटली और चीन की सरकार भी उठा चुकी हैं। चीन में इससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता भी मिल चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें- यूपी में कोरोना को लेकर घोर लापरवाही, कनिका के बाद आईएएस की दो बेटियाँ भी संदिग्ध
इस तरह से मददगार है वर्क फ्रॉम होम
ऑफिस के बजाय घर से काम करने के तमाम फायदे हैं। कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए इसे उपाय के तौर पर देखा जाए तो यह काफी सफल तरीका है। इस बीमारी से संक्रमण फैलने की ज्यादातर आशंका संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के चलते होती है। घर से काम करने में हमारा बाहरी दुनिया से संपर्क काफी हद तक कम हो जाता है। आमतौर पर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावी देशों की बात करें तो चीन और इटली ने भी अपने नागरिकों को वर्क फ्रॉम होम की नसीहत दी हुई है। वहां की सरकार की ओर से उठाए गए लॉकडाउन के कदम के चलते लोग घरों से ही अपने काम को निपटा रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम ऑफिस से काम करने के तौर-तरीकों से काफी अलग है। ऑफिस में जहां काम के अनुकूल चीजें बनाई जाती हैं, वैसा घर में आमतौर पर नहीं होता। लेकिन कुछ बदलाव करते हुए वर्क फ्रॉम होम को पूरी तरह से प्रभावी बनाया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें- कोरोना के चलते प्रदेश के 35 लाख मजदूरों को एक-एक हजार रुपये दे रही योगी सरकार
अपने काम का बनाएं रूटीन
घर से काम करने में अक्सर इंसान आलस्य का शिकार हो जाता है। इसलिए अपनी दिनचर्या ऑफिस के समय के अनुसार ही रखें और उसका सख्ती से पालन करें। आप घर में इसलिए चीजों को हल्कें में न लें। इसके लिए सही समय पर काम खत्म करें और रात में सही समय पर सोने की भी कोशिश करें। अपने अलग-अलग काम को समय के हिसाब से बांट लें। इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने काम के बीच में गैप जरूर लें, क्योंकि घर पर काम करने वक्त हमें ऑफिस के मुकाबले समय का ख्याल कम रहता है। यह याद रखें कि घर में आपको लंबे समय तक काम करना है इसलिए आपके बैठने की पोजीशन, कुर्सी, मेज आदि सही होनी चाहिए। कोशिश करें घर में ऐसी जगह बैठकर काम करें जहां शोरशराबा कम हो और आप लंबे समय तक काम कर सकें। सुबह काम करने से पहले ऑफिस के सहयोगियों के साथ चीजें तय करें और वर्क प्लान पर बात कर लें।

रियालंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए शुरू किया वर्क फ्रॉम होम प्लान
जिओ ने की ज्यादा डेटा की पेशकश
वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को टेली कम्युनिकेशन कंपनियां कुछ ऑफर भी दे रही हैं। कंपनियों ने ऐसे लोगों की जरूरत का ख्याल रखते हुए कुछ नए डेटा प्लान्स जारी किए हैं। इसमें रिलायंस जिओ की बात करें तो उसने अपने यूजर्स के लिए डेटा बढ़ाया है। रिलायंस ने वर्क फ्राम होम व ज्यादा इंटरनेट चलाने वालों के लिए अपने टॉप अप प्लान में कुछ बदलाव किया है। इसके अंतर्गत अपने 51 रुपये वाले टॉपअप में अब 3 जीबी प्रतिदिन की जगह 6 जीबी डेटा और 101 रुपये में 6 जीबी की जगह 12 जीबी डेटा दिया जाएगा। ये डेटा आपके मौजूदा प्लान का डेटा खत्म होने के बाद चालू हो जाएगा। जो रात के 12 बजे के बाद खत्म हो जाएगा। इसके अलावा एक वर्क फ्राम होम प्लान भी है, जिसमें 251 रुपये में 51 दिनों के लिए 102 जीबी डेटा मिलेगा। ये प्लान आपके मौजूदा प्लान के खत्म होने पर ही एक्टिव होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
