आजकल रेडीमेड शौचालय का चलन काफी बढ़ रहा है। गांव हो या शहर सभी लोग इस शौचालय को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ये शौचालय कम समय और कम पैसे में बन कर तैयार हो रहा है। मात्र दो घंटे में ये शौचालय पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाता है। रायबरेली के राजेश कुमार कई जिलों में रेडीमेड शौचालय की मांग को पूरा करते हैं। राजेश कुमार बताते हैं कि दो घंटों में तैयार होने वाले इस शौचालय की डिमांड काफी आ रही है। हम पिछले दो वर्ष से इस शौचालय का निर्माण कर रहे हैं।
दो घंटे में तैयार
रायबरेली के बछरावां में रेडीमेड शौचालय बनाने वाले राजेश कुमार बताते हैं कि हम लोग कंक्रीट से शौचालय की दीवारों, छत, टैंक का जालीदार पाइप और ढक्कन यहां पर तैयार करते हैं जिनमें नट बोल्ट से कसने के लिए सभी पल्लों में जगह देते हैं। जब कहीं से शौचालय लगाने का ऑर्डर आता है तब हम वहां पर सभी सामान ले जाकर मात्र दो घंटे में शौचालय बना देते हैं जो यूज करने के लिए तैयार हो जाता है। शौचालय के दो गड्ढे बनाए जाते हैं, एक भरने पर दूसरा यूज किया जाता है।
कीमत 12 हजार रुपये
राजेश कुमार बताते हैं कि आरसीसी के रेडीमेड शौचालय की कीमत करीब 12,000 रुपये आती है। जिसमें एक सीट, कंक्रीट के तीन पल्ले, छत, चार गुणा चार साइज वाले शौचालय दो गड्ढों के लिए जालीदार पाइप, दो ढक्कन, लोहे का दरवाजा, कंक्रीट की एक पानी की टंकी और प्लास्टिक के पाइप होते है।
ऐसे किया जाता है तैयार
एक रेडीमेड शौचालय तैयार होने में मात्र दो घंटे का समय लगता है। सबसे पहले शौचालय की दीवार बनाने के लिए कंक्रीट के तीनों पल्लों को नट बोल्ट से कसा जाता है फिर उसकी छत को रखा जाता है। नट बोल्ट से ही दरवाजे को लगाया जाता है और शौचालय की सीट रखी जाती है। शौचालय के लिए चार बाई चार के दो गड्ढों में जालीदार पाइप को डालकर उस पर ढक्कन रख दिया जाता है आर पाइप से कनेक्शन कर दिया जाता है। शौचालय के बाहर हाथ धोने के लिए छोटा सा वॉशबेसिन व 55 लीटर की पानी टंकी भी लगी है।