इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

जी हां दिल्ली व पलवल के बीच में चलने वाली महिलाओं के लिए स्पेशल ट्रेन से संभव हुआ है। अभी कुछ दिनों पहले इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था लेकिन महिलाओं की लगातार मांग के बाद फिर से संचानल शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पलवल से नई दिल्ली और नई दिल्ली से पलवल के बीच 64491/64492 महिला स्पेशल ट्रेन चलती है।
इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलने के बाद अब पीली और गुलाबी रंग की ऐसी ही स्पेशल ट्रेने दिल्ली से जोड़ने वाले अन्य रूटों पर भी चलने लगी है। उत्तर रेलवे ने 6 अप्रैल से तीन ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय ले लिया है। इनमें 64469/70 नई दिल्ली-पानीपत लेडीज स्पेशल ईएमयू, 64553/54 मुरादाबाद आनंद विहार मेमू और 54307/08 मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। अब तीनों रूटों की लेडीज स्पेशल पांच महीने बाद ट्रैक पर लौट आई हैं। ठंडक में निरस्त हुई ट्रेनों के बाद इनका भी संचालन बंद कर दिया गया था।
पानीपत से दिल्ली तक चलने वाली महिला स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल को फिर से शुरू हो गई। यह ट्रेन कुछ तकनीकी कारणों से बंद कर दी गई थी, लेकिन 5 अप्रैल को सोनीपत में महिलाओं ने ट्रैक जाम कर दिया। हर दिन पानीपत और सोनीपत से करीब 6 हजार महिलाएं दिल्ली कामकाज या पढ़ने जाती हैं। महिला स्पेशल ट्रेन बंद होने से ये परेशान हैं। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि जब तक उन्हें महिला स्पेशल चलाने सहित समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक वह ट्रैक से नहीं हटेंगी। इसके कारण दो घंटा चार मिनट ट्रैक बाधित रहा।
बता दें कि 64472 पानीपत से गाजियाबाद जाने वाली मेमू में लेडीज कोच के दो डब्बे अलग-अलग लगे थे। दोनों लेडीज कोच के बीच में एक जनरल कोच था। जिसकी वजह से लेडीज कोच में काफी संख्या में पुरुष यात्री थे। पहले तो महिलाओं और पुरुष यात्रियों के बीच बहस हुई। इसके बाद महिलाओं ने गुस्सा बढ़ने के बाद सोनीपत स्टेशन पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।