शशि थरूर को भा गया ये वेडिंग इनविटेशन, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

केरल का एक वेडिंग इनविटेशन इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी का ये कार्ड इतना कमाल का है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इससे इंप्रेस हो गए। इस कार्ड में शादी करने वाले कपल सूर्या और विथुन की केमिस्ट्री को बहुत इंट्रेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है।
परफेक्ट केमिस्ट्री बताते हुए दूल्हा और दुल्हन के नाम को दो परमाणुओं की तरह इस कार्ड में डिजाइन किया गया है। सूर्या का Sa और विथुन का Vn इनके नामों को डिनोट कर रहा है। कार्ड में लिखा है - परमाणुओं, विथुन और सूर्या ने अपने पैरेंट्स की एक्टिवेशन एनर्जीस के साथ अणु बनने का फैसला किया है। बंधन समारोह पर अपनी प्रतिक्रियाओं और उत्पादों के साथ उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने धान की भूसी से बनाया फर्नीचर, जीता ये ईनाम
केमिस्ट्री की ये बातें सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहीं। शादी की तारीख और वेन्यू भी इसमें केमिकल ट्विस्ट के साथ लिखे थे। शादी की तारीख को 'रिएक्शन ऑन' से रिफर किया गया और वेन्यू को 'लैबोरेट्री' बताया गया। सिर्फ यही नहीं कार्ड में बाईं तरफ Love को मॉल्युक्युलर स्ट्रक्चर का डायग्राम बनाकर लिखा गया।
शादी का ये कार्ड ट्विटर पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये कपल शशि थरूर चुनावी क्षेत्र का है। एक यूजर ने ट्विटर पर कार्ड शेयर करते हुए शशि थरूर को टैग किया, जिसके बाद उसका ट्वीट वायरल हो गया।
शशि थरूर ने भी इस कपल को बहुत इंट्रेस्टिंग तरीके से विश किया। उन्होंने लिखा - उन्हें खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी के लिए शुभकामनाएं। उनके बीच की केमिस्ट्री हमेशा स्पार्कल करती रहे, फिजिक्स ज्यादा प्रकाश और गर्मी पैदा करे और बायोलॉजी उन्हें अच्छी संतान दे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
