गरीब बच्चे IAS बन सकें इसलिए काशीनाथ ने दान की 32 करोड़ की प्रॉपर्टी

अपने बच्चों का भविष्य संवारना तो हर माता-पिता की पहली ख्वाहिश होती है और इसके लिए वे हर संभव त्याग करते हैं, लेकिन जो गरीब असहाय बच्चों का भविष्य संवारने के लिए त्याग करे उसके व्यक्तित्व को शब्दों में परिभाषित करना आसान नहीं है।
महाराष्ट्र के एक किसान काशीनाथ गोविंद पाटिल ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने गरीब और ज़रूरतमंद परिवार के बच्चों को IAS बनाने के लिए अपनी 32 करोड़ की प्रॉपर्टी दान कर दी है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को IAS की तैयारी करने में तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया।
साईं बाबा के भक्त हैं काशीनाथ
महाराष्ट्र के काशीनाथ गोविंद पाटिल की इस पहल के चलते आने वाले समय में उत्तर महाराष्ट्र से भी कई बच्चे IAS की लिस्ट में अपनी जगह बनाएंगे।
पाटिल ने गरीब वर्ग के बच्चों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए ही अपनी 32 करोड़ की कीमत वाली प्रॉपर्टी श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट को दान कर दी है। ट्रस्ट अब इसमे IAS की तैयारी कराने के लिए एक अकेडमी बनाने की योजना पर काम कर रहा है। ये अकेडमी शिरडी के पास एक कस्बे में स्थित होगी।
काशीनाथ गोविंद पाटिल साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं। वे शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के लिए मुंबई-शिरडी रूट पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। हालांकि पाटिल ने अपनी बिल्डिंग ट्रस्ट को फ्री में दी है, लेकिन ट्रस्ट को इसके लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भरनी पड़ी।
अब गरीब बच्चे भी बन सकेंगे IAS
इस प्रोजेक्ट की देख रेख करने वाले और ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हावड़े अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहते हैं, कि 'ये अकेडमी गरीब बच्चों को फ्री में ट्रेनिंग और गाइडेंस उपलब्ध करायेगी। बच्चों को पढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए रिटायर IAS अधिकारी आएंगे।' साथ ही उन्होंने ये भी कहा, कि 'मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर महाराष्ट्र से भी कई बच्चे आईएएस की लिस्ट में अपनी जगह बनाएंगे।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
