अब कानपुर की नेहा ने कहा- शौचालय नहीं तो शादी नहीं

शादी से ठीक 2 दिन पहले अगर कोई लड़की शादी करने से इनकार कर दे तो जरूर कोई बड़ी वजह रही होगी। जी हां! ऐसी ही एक बड़ी वजह घर में शौचालय का न होना भी है जब लड़कियां शादी से इनकार कर देती है।
स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर लिया फैसला
मामला कानपुर के देहली सुजान इलाके में रहने वाली नेहा श्रीवास्तव का है। नेहा की शादी में बस दो दिन बचे थे। लेकिन, उसे पता चला कि उसके ससुराल में तो शौचालय ही नहीं है, बस फिर क्या था नेहा ने शादी से इनकार कर दिया। खुद नेहा का कहना है कि विद्या बालन वाले विज्ञापन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर उसने इतना बड़ा फैसला लिया।
ऐसा होना भी चाहिए... जब देश के प्रधानमंत्री खुद हर घर में शौचालय की बात को प्रमुखता से रख रहे हैं तो सबकी जिम्मेदारी बनती है उस बात को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाया जाय
गौरतलब है कि नेहा ने शादी से पहले उस युवक से कई बार शौचालय के बारे में पूछा था, लेकिन वह हर बार यह बात टाल देता था। रविवार को विवाह की तारीख थी मगर शौचालय बना नहीं था, इसलिए नेहा ने इस लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया। नेहा की जिद में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया। युवती के इस इनकार से कायस्थ सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भी दंग रह गए। उन्होंने इस बारे में उससे बात की लेकिन नेहा अपनी बात पर अड़ी रही कि जब तक शौचालय नहीं होगा वह शादी नही करेंगी।
सर्वेश ने थामा हाथ
नेहा ने शादी से तो इनकार कर दिया लेकिन उसकी इस सोच से प्रभावित होकर पड़ोस में रहने वाले सर्वेश ने उसे अपनी जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया। दोनों की शादी उनकी बिरादरी के लोगों ने धूमधाम से करवाई। शादी से इनकार करने के नेहा के फैसले की, उसके जानने वाले और उसके समाज के लोग भी तारीफ कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
