जबलपुर में लगेंगे ये स्मार्ट डस्टबिन, मोबाइल भी करेंगे चार्ज

जबलपुर नगर निमग पूरे शहर में स्मार्ट डस्टबिन लगवाने जा रहा है। पूरे शहर में कचरा और बदबू से निजात दिलाने के लिए सोलर कॉम्पेक्टर वाले डस्टबिन लगाने जा रहा है। पीपीपी मोड पर लगने वाले इन डस्टबिन में तीनों प्रकार के कचरा को फेंका जा सकेगा। यह नॉन रिसाइकेबल कचरा होगा। सबसे बड़ी बात यह होगी कि जल्द डस्टबिन न भरे और आसपास कचरा न फैले इसके लिए उसके ऊपर सोलर कॉम्पेक्टर लेगा। सबसे खास बात यह होगी कि अगर डस्टबिन भर जाएगी तो सेंसर से आवाज आ जाएंगी। यही नहीं मैसेज भेजेगा यह कॉम्पेक्टर उसे प्रेसकर नीचे दबा देगा। एक बार चार्ज होने के बाद यह कॉम्पेक्टर चार से पांच बार तक कचरा को प्रेस कर सकता है। इतना ही नहीं इसमें लगी तीनों बिन को निकालकर कचरा खाली करने की व्यवस्था भी रहेगी।
चार्जिंग प्वाइंट भी होगा
इस डस्टबिन में मोबाइल चार्जर का भी प्वाइंट रहेगा। सबसे खास बात यह है कि आप इस डस्टबिन के पास आसानी से जा भी सकते हैं। यह डस्टबिन बदबू नहीं करेगी। इसका कारण यह है कि आप डस्टबिन में कचरा को दबाने के साथ ही बदबू से निपटने के लिए ऑटोमेटिक स्प्रे सिस्टम भी रहेगा। जैसे ही कचरा भरेगा वैसे ही यह स्प्रे उसकी बदबू खत्म कर देगा। जिसकी वजह से समीप खड़े होकर मोबाइल चार्ज कर सकेंगे।
यह खबर भी पढ़ें- बिहार के इस स्कूल टीचर की फेसबुक पोस्ट पढ़कर आप भी करेंगे इन्हें सलाम
लगेगा इसमें वाईफाई
इस डस्टबिन में चिप भी लगाई जाएगी जो कि नेटवर्किंग का काम करेगी। इससे जीपीआरएस कनेक्ट रहेगा, ताकि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तक सूचना पहुंचती रहे। इसके अलावा डस्टबिन के आस-पास वाय-फाय सिस्टम भी सक्रिय रहेगा जिसका उपयोग आम जनता कर सकती है।
यह भी पढ़ें : महिला ऑफिसर करेगी आर्मी डे परेड का नेतृत्व, 71 साल में पहली बार हो रहा ऐसा
डस्टबिन में यह होगा खास
-डस्टबिन में सिम लगेगी ताकि उसे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जा सके।
-ऑटोमेटिक स्प्रे सिस्टम रहेगा, ताकि डस्टबिन से बदबू न निकले।
- जीपीआरएस रहेगा।
- मोबाइल चार्जर रहेंगे, ताकि लोग अपना मोबाइल चार्ज कर सकें।
- डस्टबिन के भीतर सेंसर रहेगा, जो कचरा भरते ही कॉम्पेक्टर को मैसेज भेजेगा।
- सेंसर से मैसेज मिलते ही कॉम्पेक्टर कचरा को प्रेस करके दबा देगा।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
