वीरप्पन को किया था ढेर, अब कश्मीर में आतंकियों का सफाया करेगा ये आईपीएस
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने वाले आईपीएस अफसर विजय कुमार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का सलाहकार बनाया गया है। राज्य में नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए सुब्रहम्ण्यम जहां वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं तो वहीं व्यास को नक्सलियों पर नकेल कसने का माहिर माना जाता है। इन तीनों ही अधिकारियों को सरकार ने कश्मीर में मोर्चे पर डटने के लिए भेजा है।
महबूबा सरकार से गठबंधन तोड़ने और राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार आतंकियों और पत्थरबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगी। इसी के तहत सरकार ने इन दोनों अफसरों को तैनात किया है।कौन हैं विजय कुमार ?विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 1998-2001 के बीच वो कश्मीर वैली में बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल थे। उस वक्त सीमा सुरक्षा बल ने आतंकवादियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई भी की थी। साल 2004 में विजय उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उनकी अगुवाई में ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था। साल 2010 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 75 जवानों के शहीद होने के बाद विजय कुमार को इस फोर्स का डीजी बनाया गया था। विजय कुमार की निगरानी में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया गया।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
