'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', बेटी पैदा होने पर सास ने बहू को गिफ्ट किया कार

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ये तो हुआ एक चर्चित सीरियल का नाम... मगर आज भी हमारे समाज में बेटी के पैदा होने पर ससुराल में बहू को अपमानित किए जाने की खबरें आती हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला भी आया है जो इस रिश्ते को नई पहचान दे रहा है और इस सीरियल वाले नाम को सार्थक भी कर रहा है।
बहू को गिफ्ट किया कार
मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का है, यहां एक सास ने बहू द्वारा बेटी करने के बाद न सिर्फ उसे गले लगाकर प्यार दिया, बल्कि पिछले दिनों एक बेशकीमती कार भी गिफ्ट दे दी। उसका कहना है कि बेटी पुरुषों की तुलना में कही ज्यादा अच्छी होती है। प्रेमा देवी स्वास्थ्य विभाग में बतौर निरीक्षक के पद पर तैनात रही है। रिटायर्ड होने के बाद वह अपने गृह जनपद औरैया से अपने पुत्र और बहु खुशबू के साथ हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल के पास रह रही है।
प्रेमा देवी का पुत्र हमीरपुर जिला मुख्यालय में सरकारी सेवा में है, जबकि बहू हाउस वाइफ है। सास और बहू मां-बेटी की तरह रहते हैं। बताया जाता है कि कुछ माह पहले बहु खुशबू ने कन्या को जन्म दिया तो सास की खुशी का ठिकाना न रहा। उसे बेटी होने पर खुशियां मनाई।

पड़ोसी भी बताते हैं कि बेटी के जन्म होने पर सास ने घर में पार्टी रखी थी। पार्टी के दिन ही सास ने ऐलान कर दिया था कि वह दीपावली पर्व से पहले बेटी को जन्म देने पर बहू को कार गिफ्ट करेगी। पिछले दिनों सास ने होंडा सिटी कार खरीदकर बहू खुशबू को गिफ्ट कर दी। इतना बड़ा तोहफा पाकर बहू की आंखें खुशी से छलक आईं।
रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी प्रेमा देवी का कहना है कि बेटी को गर्भ में मारने की बुराई तभी खत्म होगी, जब बहू को अपनी बेटी माना जाए। क्योंकि बहू भी किसी की बेटी होती है और जब उसे ससुराल में मां के रूप में प्यार मिलेगा तो उस घर में हमेशा खुशियां रहेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
