बेटी की शादी के लिए जोड़े गए पैसों से बनाया 90 बेघरों के लिए आशियाना

पेशे से मनोज वैसे तो एक व्यवसायी हैं, और उनके पास पैसों की कमी भी नहीं हैं! फिर भी किसी की मदद या दान करने के लिए बड़े दिल का होना जरूरी है, जो उनके पास है! इसीलिए तो उन्होंने करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर उन लोगों को घर दिया जो बेघर थे।
महाराष्ट्र में औरंगाबाद के व्यापारी मनोज मनोट ने यह काम अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़े गए पैसों से किया। मनोज की इच्छा थी कि वो अपनी बेटी की शादी खूब धूमधाम से करें, जैसा कि हर बाप का सपना होता है। संपन्न लोग पैसे से इस धूमधाम को और बढ़ा देते हैं। खबरों की मानें तो मनोज ने अपनी बेटी की शादी में 70 से 80 लाख रुपये खर्च करने की योजना बना रहे थे, तभी उनके एक मित्र जो एक राजनीतिक पार्टी (BJP) से MLA हैं, उनकी बातों से इतना प्रभावित हुए कि इस रकम को दान करने की ठान ली।


90 परिवारों को दी मदद
मनोज ने करीब 1.5 करोड़ खर्च कर 90 परिवारों के लिए कॉटेज बनवाए, शादी के दिन तक इन कॉटेज में 40 परिवार पहुंच चुके थे। मनोज के इस फैसले में उनके पूरे परिवार ने उनका साथ दिया। खासकर उनकी बेटी श्रेया अपने पिता के इस फैसले से बेहद खुश दिखीं, उनका मानना था कि इस फैसले के बाद लोगों ने उन्हें खूब दुआएं दीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
