इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में अब देश के युवा मदद करेंगे। स्वच्छता मिशन से युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार नया इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इंटर्नशीप करने वाले युवाओं को न सिर्फ यूजीसी अलग से दो क्रेडिट प्वाइंट देगा, बल्कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को गर्मी की छुट्टियों में इस कार्यक्रम से बड़े पैमाने पर जुड़ने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा को याद करते हुए मुसलमानों को रमजान की बधाई भी दी। सरकार की वेबसाइट 'माइ गांव' पर जाकर कोई भी युवा इस इंटर्नशीप के लिए अपना पंजीकरण करा सकता है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि युवा स्वच्छता के इस आन्दोलन को और आगे बढ़ाएंगे। इंटर्नशीप के दौरान युवाओं से सीधे जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने उनसे अपने अपने काम के अनुभव, फोटो, वीडियो शेयर करने को भी कहा।
प्रधानमंत्री ने 'स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2018' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के तीन मंत्रालय- खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल मंत्रालय ने मिलकर इसकी शुरूआत की है। उन्होंने अपील की कि कालेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस नेहरु युवा केंद्र के वे युवा जो समाज और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, इससे जुड़ सकते हैं। इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रत्येक इंटर्न को 'स्वच्छ भारत मिशन' की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा। इतना ही नहीं, जो इंटर्न इसे अच्छे से पूरा करेंगे, विश्र्वविद्यालय अनुदान आयोग उन्हें दो क्रेडिट प्वाइंट भी देगा।