रेलवे में निकली 90 हजार पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए करें आवेदन
ग्रुप डी में अलग-अलग डिपार्टमेंट में हेल्पर की 62,907 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि इन पदों के लिए आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी नहीं है। इसके अलावा असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 26,502 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस तरह से रेलवे में कुल 89409 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आपको बता दें कि इन पदों को भरने का फैसला सितंबर 2017 में ही ले लिया गया था।
योग्यता और आवेदन की आखिरी तारीख
बयान में बताया गया है कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट) का प्रमाणपत्र है। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2018 है। आवेदन के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailwayrecruitment.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
रेलवे में लंबे समय बाद ग्रुप डी के विभिन्न पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है। ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर इलेक्ट्रिकल, हेल्पर पावर, हेल्पर ट्रेन लाइटिंग, हेल्पर टीआरएस, हेल्पर टीआरडी, हेल्पर सिगनल, हेल्पर ब्रिज, पोर्टर, सहायक प्वाइंट्स मैन सहित अन्य पदों के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे में 3522 पदों पर भर्ती होगी
सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे में 3522 पदों की भर्ती होगी। ऑनलाइन परीक्षा में मैरिट के आधार पर सफल अभ्यर्थी ग्रुप डी की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। आरआरबी की वेबसाइट पर परीक्षा की अन्य जानकारी उपलब्ध है।
ऐसे करें आवेदन
- वैकेंसी की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए http://www.rrbahmedabad.gov.in/images/CEN_02_2018_Level_1_Posts_English.pdf पर जाएं।
- पूरे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसकी योग्यता को ध्यान में रखें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर लें। जिससे आप उन्हें अपलोड कर सकें।
- आवेदन करते समय आपको 20 से 50 केबी के बीच के साइज की कलर फोटोग्राफ को अपलोड करना होगा।
- रिजर्व केटेगरी वालों को सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है।
- चूंकि इस बार सारी प्रक्रिया एसएमएस या ईमेल के माध्यम से होगी, इसलिए अपना वो ईमेल आईडी दें, जिस पर आप एक्टिव रहें।
- फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर को सेव कर लें।
चयन प्रक्रिया
चयन के लिए आरआरबी कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन करेगा। अभ्यर्थियों को 90 अंक का एग्जाम देना होगा। नेगेटिव मार्किंग भी होगी। चुने गए अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
