इस आर्मी अफसर ने अपनी बहादुरी से रोकी ट्रेन में होने वाली डकैती

भारतीय सेना ने अपने एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसने अपनी बहादुरी से ट्रेन के लूट से बचा लिया। लूट के इरादे से घुसे डकैतों को आर्मी अफसर के आगे घुटने टेकने पड़े और मजबूरन उन्हें ट्रेन से कूदना पड़ा।
ये घटना 6 मई को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से पहले खड़ी दादर एक्सप्रेस की है। सेना के इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशल पेज पर लेफ्टिनेंट आशीष की इस बहादुरी के बारे में विस्तार से लिखा, '6 मई की सुबह करीब 3:30 बजे आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनात लेफ्टिनेंट आशीष अमृतसर जाने वाली दादर एक्सप्रेस के सेकंड एसी कंपार्टमेंट में अपनी बर्थ पर लेटे थे। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से थोड़ा पहले खड़ी हो गई थी। आशीष ने देखा कि दो डकैत एक महिला यात्री को लूट रहे थे। आशीष तुरंत अपनी बर्थ से उतरकर डकैतों से भिड़ गए।

पोस्ट में आगे लिखा, 'डकैतों से हाथापाई के दौरान एक डकैत ने आशीष के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। ऑफिसर की बहादुरी से हैरान डकैत तुरंत ट्रेन से कूद गए जिससे डकैती टल गई।' मंगलवार शाम को शेयर की गई इस पोस्ट को महज 4 घंटे के अंदर ही करीब 15 हजार लोगों ने लाइक और 1500 लोगों ने शेयर किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
