भारतीय वायुसेना ने फिर पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए कहां?

भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बार यह जवाब पाकिस्तान को युद्धक विमानों से नहीं, बल्कि शब्दों के हथियार से दिया गया है। वायुसेना ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने शौर्य को प्रदर्शित किया है। वायुसेना ने विपिन 'इलाहाबादी' एक कविता शेयर की है, जिसमें लिखा है कि आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की। इस ट्वीट से स्पष्ट है कि वायुसेना पाकिस्तान पर किसी तरह के रहम के मूड में नहीं है। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए 26 फरवरी को तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित बालाकोट में बने आतंकी कैपों को तबाह कर दिया था।
इससे पहले भी किया था ट्वीट
इससे पहले भारतीय सेना ने भी एक कविता ट्वीट कर देशवासियों के उत्साह को बढ़ा दिया था। सेना के पब्लिक इंफॉर्मेशन अधिकारी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की कुछ लाइन पोस्ट की थी। एक ट्वीट कर सेना की बहादुरी को सलाम किया गया था। हिन्दी में किए गए इस ट्वीट में भारतीय सेना ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह की कविता को शामिल किया था। इस कविता के सार को समझें तो इसमें कहा गया है अगर कोई व्यक्ति ज्यादा क्षमाशील हो जाता है तो उसे कायर समझा जाने लगता है। इस बात को कौरवों के प्रसंग के माध्यम से समझाया गया था। भारतीय सेना ने रामधारी सिंह की कविता 'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष, तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुमको, कायर समझा उतना ही। सच पूछो, तो शर में ही, बसती है दीप्ति विनय की, सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।' को पोस्ट किया है।
यह खबर भी पढ़ें- पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एवाई टिपनिस ने कहा-बहुत अच्छी तरह से प्लान करके भारतीय वायुसेना ने किया हमला
यह कविता की शेयर
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
आज उसके पाले में जा के,
कहा हमने हू तू तू तू तू तू।
और एक खास तरीके से उसे छूकर,
कहा अब बस! संभल जा तू।
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
अब नींद कैसे आएगी उनको,
थोड़ा सा झकझोर आए है उनको।
रात जैसे जैसे रवानी पर पहुंचेगी,
आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
