ड्यूटी संग सामाजिक दायित्व निभाने की मिसाल हैं आईएएस स्वाति

वह गरीबों की मददगार हैं, उनका नाम सुनते ही अपराधी दहशत में आ जाते हैं। ईमानदारी उनकी पहचान है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की तेज-तर्रार आईएएस अधिकारी स्वाति मीणा नायक की। गरीबों और महिलाओं की मदद के लिए स्वाति हर वक्त तैयार रहती हैं। स्वाति आज की पीढ़ी के लिए मिसाल हैं जो अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक दायित्वों की पूर्ति में जी-जान से जुटी हैं।
पहली बार में पास की परीक्षा
स्वाति मीणा नायक का जन्म 1984 में राजस्थान के सीकर जिले के गांव बुर्जा की ढाणी में हुआ था। 2007 में मात्र साढ़े 22 वर्ष की उम्र में ही देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा आईएएस में 260वीं रैंक प्राप्त की थी। स्वाति अपने बैच में सबसे कम उम्र की आईएएस थी। 2014 में उनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश में हो गई।
महिला सशक्तीकरण के लिए प्रयासरत
महिला सशक्तीकरण के लिए स्वाति खासी प्रयासरत हैं। वह महिला दिवस पर विशेष आयोजन की व्यवस्था कराती हैं। इतना ही नहीं स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं के बीच पहुंचकर उनके साथ सेल्फी खिंचवाने में भी पीछे नहीं रहती हैं। वहीं, इसी कड़ी में खंडवा में तैनाती के दौरान क्षेत्र की लड़कियों के लिए बड़े ग्राउंड में दंगल फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई थी। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में सफलता के लिए भी कलेक्टर स्वाति ने मुहिम चला रखी है। एक दिन तो उन्होंने विशेष सफाई अभियान चलवाया था, जिसमें 50 वार्डों में सरकारी, गैर सरकारी व स्थानीयवासियों को जोड़कर सफाई कराई। साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हिंदू मुस्लिम सद्भावना मार्च और शांति बैठक भी आयोजित करती हैं। साफगोई और ईमानदारी स्वाति की पहचान और सबसे बड़ी ताकत हैं। ड्यूटी के साथ सामाजिक दायित्वों को निभाने में भी वह काफी आगे हैं। प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी प्रयासरत हैं।
मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं स्वाति
स्वाति एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं। उनके पिता रेलवे में हैं और मां सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। स्वाति के पति तेजस्वी भी आईएएस अफसर हैं। कर्नाटक के रहने वाले तेजस्वी की कार्यशैली भी स्वाति जैसी ही है। इनकी प्रेम कहानी भी बहुत दिलचस्प है। दरअसल, बात उस समय की है जब स्वाति सीधी में और तेजस्वी कटनी में तैनात थे। काम के दौरान मुलाकातें बढ़ीं तो दोनों में दोस्ती भी बढ़ गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
