बहराइच के अनुराग ने बदली थी कर्नाटक के बीदर की तस्वीर

बहराइच के एक छोटे से गांव से निकले अनुराग तिवारी बहराइच ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। बहराइच के निवासी व कर्नाटक कैडर के आइएएस अधिकारी अनुराग तिवारी ने कर्नाटक के बीदर की न सिर्फ तस्वीर बदली बल्कि सूखे से निपटने के लिए कर्नाटक का बीदर जिला देश के लिए रोल मॉडल बना।
फंड की कमी का रोना रोने वाले जिलों के लिए बीदर एक सबक बना। जहां वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी ने जनता के सक्रिय सहयोग से केवल ढाई करोड़ रुपये खर्च कर कुओं और तालाबों से 26 लाख क्यूबिक मीटर सिल्ट (गाद) हटा दी।
इतना ही नहीं पिछले पांच दशकों में पहली बार जिले के कुओं और तालाबों की सफाई हुई और एक लाख मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक अतिरिक्त जल भंडारण की व्यवस्था की गई है। निश्चित ही यह भारत के 250 सूखा प्रभावित जिलों के लिए सर्वश्रेष्ठ उदाहरण आज भी है। युवा उत्साही अनुराग तिवारी जैसे आईएसएस का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
