अनोखी है ये एंबुलेंस सेवा, दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर इस तरह पहुंचेगी मदद

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों के दुर्गम रास्तों पर रहने वाले लोगों को अब अचानक तबीयत खराब होने पर एम्बुलेंस व इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब उन्हें भी आसानी से खतरनाक रास्तों पर भी सरकारी एम्बुलेंस की सेवा मिलेगी। लोगों को समय से और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉयल 108 एम्बुलेंस सेवा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा परिसर से 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर दो बाइक एम्बुलेंस को रवाना किया। मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही अब हिमाचल प्रदेश इस सेवा को आरम्भ करने वाला उत्तरी भारत का पहला राज्य बन गया है। सरकार की तरफ से शुरू की गई यह सेवा जीवीके-ईएमआरआई द्वारा सार्वजनिक-निजी सहभागिता के आधार पर आरम्भ की गई है।
सरकार की तरफ से शुरू की गई ये सेवा यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। पहाड़ों के दुर्गम रास्तों पर आए दिन होने वाले अवरुद्ध की वजह से लोगों को एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पाती थी। ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मरीजों की इस स्थिति को देखते हुए अब यहां पर ये सेवा शुरू की गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन सेवाओं के माध्यम से उन लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिन्हें दूरस्थ इलाकों में रहने या पहाड़ी रास्तों के अवरुद्ध होने के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाइक एम्बुलेंस सेवा प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह इक एम्बुलेंस सेवा पहले से ही क्रियाशील 108 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा की अनुपूरक सेवा होगी। प्रथम चरण में यह सेवा शिमला शहर में कार्यान्वित की जाएगी। बाद में राज्य के अन्य भागों में इसे शुरू किया जाएगा।
प्राथमिक चिकित्सा किट से लैस होगी एम्बुलेंस
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई 108 बाइक एम्बुलेंस, चिकित्सा उपकरणों और दवाइयां जैसे प्राथमिक चिकित्सा किट से लैस होंगे। जिससे की मरीज को एम्बुलेंस पहुंचते ही सेवा मिलना शुरू हो जाएगी। शिमला शहर में 108 पर कॉल मिलने पर आपातकालीन अधिकारी (ईआरओ) यह पता लगाकर तुंरत ही इस सुविधा को उपलब्ध कराएगा। उनके द्वारा रोगियों की गंभीरता तथा स्थान को ही देखकर ये सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
देश का चौथा राज्य बना हिमाचल प्रदेश
भारत के दक्षिण राज्यों में मोटर साइकिल एम्बुलेंस की उपयोगिता को समझकर ही इससे हिमाचल प्रदेश में शुरू किया गया है। मोटर साइकिल एम्बुलेंस सेवा शुरू करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत का पहला तथा देश का चौथा राज्य बन गया है जहां पर ये एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। इससे पहले दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक व गोवा राज्य में ये सेवा चलाई जा रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
