पैरालाइज्ड मां के लिए घर में बनाई मोबाइल बायो टॉयलेट चेयर, हो गया मशहूर

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले जयसिंह नरवरिया ने कर दिखाया है। मां को आए पैरालिसिस अटैक ने उन्हें ऐसा आविष्कार करने के लिए प्रेरित किया। मां को टॉयलेट के लिए हो रही परेशानी के चलते जयसिंह ने ऐसी चेयर का आविष्कार किया है, जिससे पैरालिसिस के अलावा चलने फिरने से लाचार मरीजों को सहूलियत होती है। यह बायो टॉयलेट सीट कहीं भी ले जाई जा सकती है। इसमें ऐसे कई फीचर है जिसकी वजह से इसको विशाखापट्टनम में आयोजित हुए इनोवेशन फेयर में इंटरनेशनल गोल्ड इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसकी लागत केवल 15000 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें- प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के लिए फरिश्ते बने सेना के ये जवान

पूरी तरह से अनोखी है ये मोबाइल चेयर
जयसिंह बताते हैं कि इस चेयर को वृद्धजनों व मरीजों के लिहाज से डिजायन किया गया है। इसमें दिव्यांग व रीढ़ की हड्डी से पीड़ित व चलने फिरने से मजबूर लोगों का पूरा ख्याल रखा गया है। इससे टॉयलेट से किसी तरह की बदबू नहीं आती और न ही मल को फेंकना पड़ता है।
इसके अंदर एक टैंक बना है, जिसमें बैक्टीरिया रिएक्शन कराया जाता है, जिससे मल पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है। इससे केवल पानी ही बाहर निकलता है। जो चेयर के पीछे लगी टोटी से बाहर निकाला जा सकता है। इस पानी को गार्डन में पेड़-पौधों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चेयर की कुल लागत केवल 15,000 रुपये पड़ती है। जयसिंह के इस उपयोगी आविष्कार से मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: दूसरी नौकरी में रहते हुए इस युवक ने पास की बीपीएससी, मिलेगा यह पद
करा चुके है पेटेंट
अपने इस अनोखे आविष्कार के बारे में जयसिंह बताते हैं कि इसको उन्होंने पेटेंट कराया है। इसको प्रोविजनल पेंटेंट मिल चुका है। यह जयसिंह की उपलब्धि है कि उनके इस आविष्कार पर आधारित डिजायन का प्रयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। वहां ऐसे टॉयलेट लगाए जा रहे हैं। जयसिंह बताते हैं कि उनके इस आविष्कार ने उन्हें देश दुनिया के अलावा ग्वालियर में भी काफी पहचान दिलाई है। वह आगे भी अपने ऐसे आविष्कारों के जरिए लोगों की सेवा करते रहेंगे।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
