बेटी की जिद पर पिता ने बना दिया दुनिया का सबसे छोटा प्रेस

हुनर और जज्बे की मिसाल देखनी हो तो सूरत के पवन शर्मा से मिलिए, जिन्होंने अपनी बेटी की एक मामूली जिद को पूरा करने के लिए विश्व का सबसे छोटा प्रेस बना दिया। इसके बाद उन्होंने विश्व का सबसे छोट हीटर बनाया, जिसके के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड मेें भी दर्ज हो चुका है।
शर्मा ने बताया कि एक बार उनकी पत्नी कपड़ा प्रेस कर रही थीं तभी उनकी बेटी अपनी डॉल के कपड़े प्रेस करने की जिद पर अड़ गई। बेटी की जिद देख मां ने कहा, “बेटा तुम्हारी डॉल के ड्रेस काफी छोटे हैं इसके लिए बहुत छोटा प्रेस चाहिए जो नहीं है’। यह देख उनके दिमाग में एक बात आई क्यों न वह इतना छोटा प्रेस बनाएं, ताकि उनकी बेटी अपनी डॉल के कपड़े प्रेस कर सके। इसके बाद उन्होंने एक सप्ताह में ही नाखून की साइज का प्रेस बना दिया।
पहले भी कर चुके हैं ऐसा कारनामा
सूरत के रहने वाले पवन शर्मा मिनिएटर आर्टिस्ट (किसी भी चीज की छोटी प्रतिक्रति बनाने वाले) बन गए हैं। बेटी के लिए छोटा प्रेस बनाने के बाद उन्होंने दुनिया का सबसे छोट हीटर बनाया। मिनिएचर ऑब्जेक्ट बनाने के लिए उनका नाम एशिया और लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है।
12 वोल्ट डीसी इलेक्ट्रिक करंट से चलता है प्रेस
पवन शर्मा बताते हैं कि इस प्रेस को बनाने में एक हफ्ते लगे थे। इसके लिए पवन ने पहले मार्केट से समान लाने की कोशिश की, लेकिन इतनी छोटी वस्तुएं नहीं मिल पाईं। इसके बाद घर पर वेस्टेज समान में ही प्रेस बनाने के सामान की तलाश शुरू की।
बाजार से लाए सामान
कुछ सामान वह बाजार से भी लाए। आखिर में एल्युमिनियम, प्लास्टिक हैंडल, एसबेस्टस, टंगस्टन वायर, स्टील स्टैंड, मोबाइल चार्जर, पिन अदि को उपयोग करते हुए उन्होंने इस घटना के एक हफ्ते के अंदर ही नाखून के बराबर का प्रेस बना दिया।
ये मिनिएचर भी बना चुके हैं
इस प्रेस का आकार 17 मिमी ऊंचा, 9 मिमी चौड़ा और 2.5 मिमी मोटा है। यह प्रेस 12 वोल्ट डीसी इलेक्ट्रिक करंट से चलता है। इसके अलावा वह सबसे छोटी केतली, हुक्का और जूता भी बना चुके हैं। पेंसिल की नोक पर 130 तरह की डिजाइन बना चुके हैं। अब उन्हें ऐसी कलाकृति और डिजाइन बनाने में महारत हासिल हो चुकी है।

बसे छोटी केतली, हुक्का और जूता भी बना चुके हैं
पवन शर्मा ने पेंसिल की नोक पर 130 तरह की डिजाइन बना चुके हैं। वहीं मोम के कलर पर महात्मा गांधी और पीएम मोदी की भी मूर्ति बना चुके हैं। साथ ही चाय की केतली, हुक्का, जूता और पैर जैसे सैकड़ों चीजें बना चुके हैं और यह सभी दुनिया की सबसे छोटी हैं। अब उन्हें ऐसी कलाकृति और डिजाइन बनाने में महारत हासिल हो चुकी है।

संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
