google अपने यूजर्स के लिए ला रहा है ये नया फीचर

जल्द ही यूजर्स अपने स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट को अपने टैबलेट या क्रोमबुक से सिर्फ एक टैप में कनेक्ट कर सकेंगे। साथ ही Google Meet कॉल के दौरान Cast आइकॉन की मदद से दूसरे डिवाइस पर स्विच कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, कॉल के बीच अगर आपको अपना फोन बदलना है, तो आप Cast आइकॉन दबाकर किसी दूसरे फोन, टैबलेट या वेब ब्राउजर पर कॉल को ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल नए इमोजी मिक्स करने का फीचर ला रहा है। आप अपनी पसंद के इमोजी को मिलाकर जैसे डिस्को बॉल और हेडफोन को मिलाकर  आप नए स्टिकर बना सकते हैं और फिर उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

अब आप अपने सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट डिवाइस को आसानी से कंट्रोल करने के लिए Google Home Favourites विजेट को अपने फोन की होम स्क्रीन पर रख सकते हैं। यह फीचर पब्लिक प्रिव्यू के लिए उपलब्ध है कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है।

Wear OS वाले स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने वाले लोग भी Google Home Favourites टाइल की मदद से अपने स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे। आप चाहें तो दरवाजा खोल सकते हैं, लाइट कम कर सकते हैं या फिर तापमान बदल सकते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.