ऑनलाइन ट्यूशन के जरिए शिखी संवार रहीं दिव्यांगों का भविष्य

साधारण बच्चों के लिए ट्यूशन ढूंढ़ना ही किसी अभिभावक के लिए मुसीबत से कम नहीं है। ऐसे में अगर किसी दिव्यांग के लिए ट्यूशन ढूंढ़ने की बात हो यह मुसीबत और गंभीर हो जाती है।
क्योंकि साधारण बच्चे तो बाहर जाकर ट्यूशन पढ़ सकते हैं, लेकिन दिव्यांग बच्चों को बाहर भेजना सुरक्षित नहीं रहता। ऐसे में दिव्यांगों की समस्या को महसूस करते हुए इंदिरापुरम में रहने वाली शिखी उपाध्याय ने हाल ही में एक प्रॉजेक्ट शुरू किया है।
इसके जरिए ऐसे दिव्यांग छात्र घर बैठे अपने टाइमिंग के अनुसार ऑनलाइन लाइव ट्यूशन ले सकते हैं। इससे अलग-अलग स्टेट के करीब 22 टीचर जुड़े हैं जो बच्चे के इंट्रेस्ट को परखने के बाद उन्हें पढ़ाएंगे ताकि बच्चे को समझने में दिक्कत न हो।
इस ऑनलाइन ट्यूशन में गर्ल्स और हैंडिकैप स्टूडेंट्स को फ्री क्लास दी जाती है, जिसमें वे महत्वपूर्ण चैप्टर्स कवर कर सकते हैं। इस प्रॉजेक्ट को शिखी उपाध्याय, संजय शर्मा और डॉ. अजय रावत ने मिलकर शुरू किया है। शिखी उपाध्याय ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का मकसद ही गर्ल्स और हैंडीकैप की मदद करना है।
तो इसलिए शुरू किया प्रॉजेक्ट
शिखी ने बताया कि गर्ल्स और हैंडिकैप स्टूडेंट्स के लिए ट्यूशन ढूंढ़ते समय पैरंट्स को काफी पेरशानी होती है और हर किसी पर भरोसा करना भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है। इसी कारण कई लड़कियां ट्यूशन ही नहीं पढ़तीं और अच्छे नंबर भी स्कोर नहीं कर पाती हैं।
ऐसे में टैलंट होने के बावजूद भी उन्हें रूटीन कोर्स में ही दाखिला लेना पड़ता है। अभी तक 77 लड़कियों और 60 हैंडिकैप्स की फ्री क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। प्रॉजेक्ट के तहत 9वीं से 12वीं के साथ इंजिनियरिंग, ऐस्ट्रॉलजी के सब्जेक्ट्स शामिल किए गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
