लखनऊ में पहली बार मनकामेश्वर मंदिर में होगा इफ्तारी का आयोजन

सांप्रदायिक भेदभाव को दूर करने और आपसी मेलजोल को बढ़ाने के लिए इस बार लखनऊ के सबसे पुराने शिव मंदिर में से एक मनकामेश्वर मंदिर में रोजेदारों के लिए पहली बार इफ्तार पार्टी रखी जा रही है।
यह कार्यक्रम रविवार की शाम को मनकामेश्वर मंदिर के उपवन घाट पर होगा जहां मंदिर की पहली महिला पुजारी शाम को गोमती आरती करती हैं। इसके लिए मंदिर के तीन बावर्ची और उनके हेल्पर सुबह से ही करीब 500 से ज्यादा लोगों के लिए इफ्तार की तैयारी में जुट जाएंगे। रोजेदारों को कॉफी, ब्रेड कटलेट, केला, प्याज और आलू के कटलेट, मिठाई, चावल की खट्टी-तीखी डिश, फल और दूसरे व्यंजन परोसे जाएंगे। शिया और सुन्नी समुदाय के सभी वरिष्ठ मौलवियों को अपनी तरफ से आमंत्रित किया है।
हाल ही में 4 जून को अयोध्या में विवादित स्थल के बगल में स्थित 500 साल पुराने सरयू कुंज मंदिर में भी मुस्लिमों के लिए इफ्तार का आयोजन हुआ था। यह आयोजन अयोध्या के हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और शांति के प्रतीक के रूप में किया गया था। मनकामेश्वर मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां लक्ष्मण जी पूजा करते थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
