समाज के मिथक को तोड़कर एक दूजे के होंगे ये ट्रांससेक्सुअल कपल

शादी रचाने जा रहे इस ट्रांसजेंडर जोड़े ने यह साबित कर दिया कि अगर साथी के बीच में मोहब्बत सच्ची हो तो फिर समाज को झुकना ही पड़ता है। हमेशा ही दुल्हन बनने का सपना देखने वाले सूर्या के सपनों का राजकुमार ईशान मई महीने में हमेशा-हमेशा के लिए सामाजिक रूप से मान्यता लेकर एक साथ हो जाएंगे। ट्रांसजेंडर होने के कारण अपने परिवारों की ओर से बहिष्कृत और समाज द्वारा सताए गए ईशान और सूर्या सारी रुढ़ियों को तोड़कर 10 मई को एक दूजे के होने जा रहे हैं और केरल में शादी करने वाले पहले ट्रांससेक्सुअल जोड़े के रूप में अपने को स्थापित करेंगे।
कुछ समय पहले ईशान रहती थीं महिला की तरह और सूर्या पुरुष की तरह
केरल के वट्टीयुरक्कावू में मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली 31 साल की सूर्या कुछ समय पहले तक एक पुरूष थे, लेकिन उनके अंदर कोई भी लक्षण पुरूष जैसे नहीं थे, उनका हमेशा सपना था कि वे डोली में बैठकर अपने सजना के घर जाए। हमेशा ही दुल्हन बनने का सपना रखने वाली सूर्या ने एक लम्बे समय के बाद अपना लिंग परिवर्तन कराने का निर्णय लिया और 2014 में लिंग परिवर्तन कराकर पुरूष से महिला बन गए।
सूर्या वर्तमान समय में एक जानमानी टीवी कलाकार है और उनके सपनों का राजकुमार ईशान ट्रांसजेंडर के लिए काम करने वाली एक संस्था में कार्य करता है। सूर्या ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ‘‘अपने लिंग की वजह से हमें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा है। एक वक्त था जब समाज ने हमें अलग-थलग कर हाशिये पर छोड़ दिया था।’’ सूर्या ने कहा,‘‘लेकिन अब सबने हमें स्वीकार करना शुरू कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस शादी से हमें परिवार और समाज में ज्यादा स्वीकार्यता पाने में मदद मिलेगी।’’ सूर्या कहते हैं कि वह पिछले कुछ साल से अपने परिवार से अलग रह रही थी क्योंकि माता-पिता और भाई-बहन उनके लिंग परिवर्तन कराने की सोच को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे।
कभी पुरूष रहे वल्लाक्कडावू के एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आने वाले 33 साल के ईशान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। महिला होने के बाद उनके अंदर हमेशा ही मर्दाना था। उनकी सारी हरकते पुरूषों जैसी ही थी। ईशान ने कहा कि उन्हें अपने परिवार और समुदाय को लिंग से जुड़े मुद्दों को समझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले महिला रहे ईशान ने तीन साल पहले लिंग परिवर्तन कराने के लिये सर्जरी कराई।
ईशान के अनुसार "जब मुझे सर्जरी करानी थी उससे पहले मेरी छोटी बहन ने मेरे बारे में सबकुछ समझने की कोशिश की। बहन के साथ-साथ उनके पति का भी मुझे समर्थन मिला। दोनों लोगों का समर्थन मिलने की वजह से मुझे और ज्यादा असानी हो गई। मेरे सर्जरी में सभी मेरे साथ खड़े हो गए। ईशान कहते हैं कि अब मेरी शादी में मेरी बहने पूरी तैयारी कर रही है। वह कहते हैं कि मेरा परिवार चाहता था कि मेरा भी काई साथी हो और अब ये साकार होने जा रहा है।"
छ: महीने पहले ईशान ने रखा था शादी का प्रस्ताव

एक इतिहास रचकर एक दूजे के होने जा रहे सूर्या और ईशान के बीच में मेल-मिलाप पिछले छ: माह से अधिक हुआ। दोनों ही एक दूसरे को जानते थे लेकिन अच्छे दोस्त नहीं थे। ईशान के अनुसार छह महीने पहले हम कोझिकोड में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मिले और एक-दूसरे को जाना।" उन्होंने बताया, ‘‘मैंने सूर्या से प्यार का इजहार किया और उनसे शादी की अपनी इच्छा बताई। मैंने साफ कहा कि यह कानूनी शादी होनी चाहिए और हम किसी अन्य दंपति की तरह सामान्य जीवन बिताना चाहते हैं।’’ ईशान और सूर्या काफी उत्साहित हैं क्योंकि दोनों परिवारों ने शादी पर अपनी सहमति दे दी है और हरसंभव समर्थन का वादा किया है। दोनों राज्य सरकार के ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के सदस्य हैं।
समारोह में ट्रांसजेंडरों को भी किया जाएगा आमंत्रित
परिवार से अलग रह रहा जोड़ा जब केरल में 10 मई को इतिहास रचने जा रहा है, तो ऐसे में ये जोड़ा अपने परिवार को भी इसका साक्षी बनाना चाहता है। ईशान और सूर्या के अनुसार वे 10 मई को भव्य समारोह के बीच में होने जा रही शादी में हमें अपने परिवार का समर्थन अब मिल गया और हमने अपने परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा हम ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को भी आमंत्रित इस समारोह में आमंत्रित करेंगे। दोनों का कहना है कि हम लोग अलग-अलग धर्म से हैँ और ऐसे में हमारा उद्देश्य भी यही है कि हम अपने समुदाय में दूसरों को प्रेरित करना चाहते हैं और हम उन लोगों को एक मजबूत संदेश भेजना चाहते हैं जिन्होंने अभी भी हमें दिल से स्वीकार नहीं किया है, वे हमें स्वीकार करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
