सेना के बेड़े में शामिल होगी 'मेक इन इंडिया' की ये गन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही तारीफ

'मेक इन इंडिया' पर जोर दे रही मोदी सरकार को अब आर्मी के क्षेत्र में भी कामयाबी मिलने लगी है। सशस्त्रों में भी अब भारत आत्मनिर्भर होने लगा है। इसी कड़ी में भारत को एक और कामयाबी मिली है। अब भारत में ही ट्रक माउंट गन का निर्माण शुरू हो गया है।
अभी तक दुश्मनों से चुनौती लेने के लिए विदेश से मंगाई जाने वाली ये ट्रक माउंट गन में अब स्वदेशी दिमाग लगेगा। ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) की ऑर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर (ओएफसी) ने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत पहली स्वदेशी ट्रक माउंट गन ईजाद की है। कानपुर द्वारा निर्मित की गई इस गन को चेन्नई के डिफेंस एक्सपो में लांच किया गया था, जिसके बाद से इसको अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है।
डिफेंस एक्सपो चेन्नई में रक्षा उत्पादों को देखने के लिए आए थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने इसी तारीफ की। इसके अलावा कानपुर में बनी गन शारंग को भी उन्होंने काफी सराहा। यही नहीं इसको अमेरिका से प्रकाशित जेन्स रक्षा क्षेत्र जो कि सबसे प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में गिनी जाती है। उस पत्रिका में ट्रक माउंट गन की खूबियों को प्रकाशित किया है। मेले में आए कई विदेशी रक्षा विशेषज्ञों की नजर भी इस गन पर थी। इससे संभावना है कि भविष्य में बड़ा बाजार निर्यात का भी तैयार हो जाए।
आर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर में बन रहे नए नए उत्पाद
देश की आर्डनेंस फैक्ट्रियों में से बेहतर फैक्ट्री मानी जाने वाली कानपुर स्थित आयुध निर्माणियां देश की सामरिक शक्ति बढ़ाने को लगातार नए-नए उत्पाद तैयार कर रही हैं। सबसे ताजा उपलब्धि 155 एमएम 52 कैलिबर ट्रक माउंट गन है, जिसकी लांचिंग हाल ही में चेन्नई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डिफेंस मेले में ओएफबी ने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के सहयोग से लांच की है। ऑर्डनेंस डेवलपमेंट सेंटर (ओडीसी) के निदेशक ऋतुराज द्विवेदी ने बताया कि ओएफसी में पिछले छह माह से इस प्रोजेक्ट पर मेक इन इंडिया के तहत काम चल रहा था, जिसमें अंतत: सफलता मिली।
गन का बैरल यहीं डिजाइन किया गया। ओएफसी में ही निर्माण हुआ। बीईएमएल से सिर्फ ट्रक टाट्रा लिया गया है। ट्रक माउंट गन की बैरल की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है। अब ट्रक पर गन लगने के बाद इसका अंतिम ट्रायल होना है। ओडीसी निदेशक ने बताया कि अधिकांश गन का ट्रायल ओडिशा स्थित बालासोर में होता है। अगले दो माह में इस गन का परीक्षण भी वहीं होने जा रहा है।
ट्रक माउंट गन बनाने वाला चौथा देश बना भारत
रक्षा क्षेत्र का भारत दिन प्रतिदिन नए-नए उपकरणों को बनाने में सफलता हासिल करता जा रहा है। उसी कड़ी में भारत ने अब ट्रक माउंट गन पर भी सफलता हासिल की है। ट्रक माउंट गन अब तक फ्रांस, स्वीडन और इजरायल जैसे विकसित देश ही बना रहे थे। भारत सरकार वहीं से आयात करती थी। अब भारत ने भी यह गन तैयार कर ली है, जिससे सरकार का बड़ा बजट भी बचेगा। खास बात है कि विदेशी गन की तुलना में इसका वजन काफी कम है। इसकी मूवेबिलिटी बहुत अच्छी है और मारक क्षमता 42 किलोमीटर से अधिक है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
