पालतू डॉगीज के लिए हरियाणा में खुला होटल, सुविधा देख चौंक जाएंगे आप

दिल्ली के पास स्थित हरियाणा के गुरुग्राम में पालतू कुत्तों के लिए देश का पहला लग्जरियस होटल खोला गया है। Critterati नाम के इस होटल मालिक का दावा है कि वे आपको हर ब्रीड के कुत्तों के लिए अच्छी से अच्छी गुणवत्ता की सुविधाएं देंगे।
दरअसल, इस होटल का निर्माण इस थीम पर किया गया है कि कई बार घर के लोग पालतू कुत्तों को लेकर सफर करने की योजना नहीं बना पाते हैं। ऐसे में वे इस होटल में अपनी मर्जी के मुताबिक, अपने पेट्स को रखकर सफर कर सकते हैं। इस बाबत मीडिया को बताते हुए इस होटल के संचालक बताते हैं कि अगर आप कहीं घुमने जा रहे हों तो इस होटल में आप आसानी से अपने डॉगी को रख सकते हैं। यहां पर आपके कुत्ते को हर तरह की सुविधा दी जाएगी।

इस होटल के मालिक दीपक चावला बताते हैं कि इस पेट कैफे का आइडिया उन्हें अपनी पत्नी से मिला। दीपक चावला के मुताबिक एक डॉगी इंसान का जितना बड़ा विश्वासपात्र हो सकता है, उतना कोई भी जानवर नहीं हो सकता है। इसलिए उन्होंने ऐसे जानवरों के लिए कुछ अलग करने की सोची। इसके बाद सामने आया Critterati नाम का ये होटल।

बता दें कि यहां कुत्तों के खाने के लिए लजीज व्यंजनों के इंतजाम किये गए हैं। जी हां, कुत्तों के लिए ऐसी वीआईपी सुविधाएं अपने देश में शायद ही कही उपलब्ध हो। इस होटल की सुविधाओं को देखकर आप इसे स्पा कह लें, या डॉग क्लिनिक या फिर आपके डॉगी का पिकनिक स्पॉट। यहां पर सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
