यूपी में बिजली कटौती को लेकर आया ऊर्जा मंत्री का बयान, जानिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच यहां के गांव और कस्बों में घंटों बत्ती गुल रहने लगी है। जिसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची। सोमवार को सीएम ने अधिकारियों से बात करके बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने और बिजली चोरी पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने बिजली कटौती का कारण बताते हुए कहा है कि गर्मी में बढ़ती मांग के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आधिकारिक तौर पर, ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति 16 घंटे, नगर पंचायत कस्बों को 21 घंटे और तहसील मुख्यालयों को 21 घंटे से अधिक की है, जबकि जिला मुख्यालयों, नगर निगमों और बड़े शहरों को बिजली कटौती से छूट दी गई है।
4 सालों में इस साल सबसे ज्यादा डिमांड
राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि हमारा लक्ष्य लोगों को निर्बाध बिजली की सप्लाई करना है, जिसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में बेतहाशा गर्मी के कारण बिजली की डिमांड बढ़ी है। आखिरी 4 साल के आंकड़ों को देखने पर साफ पता चलता है कि इस साल डिमांड सबसे ज्यादा है। फिर भी, हम सभी इस चुनौती से पार पाने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं। मैंने बीते दिन पूर्वांचल डिस्कॉम के 21 जिलों की समीक्षा की, वहीं मैं शेष डिस्कॉमों की समीक्षा भी करूंगा। हम इसके लिए जो भी व्यवस्था आवश्यक होगी, इसे करने की कोशिश करेंगे।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
मंत्री शर्मा ने लोगों से बिलजी बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, लेकिन यह आपके सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि बिजली की बचत करें, कहीं भी अनावश्यक खर्च ना होने दें, बिजली का अनधिकृत उपयोग दंडनीय है। गर्मी की लहर और मांग में तेजी के कारण बिजली वितरण नेटवर्क पर ओवरलोडिंग के कारण उत्तर प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया है। यह संकट गांवों और छोटे शहरों में अधिक विकट है, जो अक्सर स्थानीय दिक्कतों के कारण बार-बार बिजली बाधित होने के अलावा हर दिन तीन से पांच घंटे के लिए आपातकालीन लोड शेडिंग का सामना करते हैं।
वहीं, यूपीपीसीएल ने दावा किया है कि राज्य में कोई बड़ा बिजली संकट नहीं है। बढ़ते तापमान के कारण बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने ग्रामीण क्षेत्रों, छोटे शहरों और तहसील मुख्यालयों में बिजली आपूर्ति में कटौती की है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
