सौर ऊर्जा से खुलेंगे भारत में रोजगार के रास्ते

भारत में सौर व वायु ऊर्जा के क्षेत्र में आने वाले समय में रोजगार के रास्ते खुलेंगे। 2022 तक देश में 175 गीगावॉट बिजली पैदा करने का उद्देश्य है जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
संयुक्त राष्ट्र की श्रम एजेंसी का कहना है कि 2030 तक वैश्विक स्तर पर करीब 24 मिलियन नई भर्तियां निकाली जाएंगी। संगठन ने रोजगार क्षेत्र के हालात पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने उद्देश्य से इस क्षेत्र में लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हालांकि एजेंसी ने ये भी कहा कि हरित अर्थव्यवस्था के लिए सही नीतियों का होना भी जरूरी है जो कि कर्मचारियों को एक बेहतर सामाजिक सुरक्षा का मौहाल उपलब्ध करवाएगी।
विश्व रोजगार और सामाजिक दृष्टिकोण 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने खुद से ही रिन्यूएबल सोर्स से 2022 तक 175 गीगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य़ रखा है, जो कि भारत के कुल बिजली उत्पादन का करीब आधा है। रिपोर्ट में ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद एवं प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद के अनुमानों का भी हवाला दिया है जो कि सौर और वायु ऊर्जा कंपनियों के सर्वे को आधार बनाते हुए भारत में 2022 तक करीब तीन लाख कर्मचारियों को रोजगार देने की बात कह रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
