आज़ादी के 70 साल बाद मिली इस द्वीप को बिजली
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक सतीश करापे ने बताया कि रोजाना देसी व विदेशी पर्यटकों का जमघट लगनेवाले इस टापू के विद्युतीकरण की परियोजना कुल 25 करोड़ रुपये की लागत से 15 महीने में पूरी हुई है।
करापे ने कहा, ‘समुद्र में बिछाया गया भारत में यह सबसे लंबा बिजली केबल है और इसे बिछाने में करीब तीन महीने का समय लगा। इसके अलावा, हमने यहां के तीन गांवों में से प्रत्येक में छह स्ट्रीट लाइट टावर लगया है, जो 13 मीटर ऊंचा है और इसमें छह शक्तिशाली एलईडी बल्ब लगाए गए हैं।’ उन्होंने बताया कि दो सौ घरों में बिजली के मीटर कनेक्शन और कुछ उपभोक्ताओं को व्यावसायिक कनेक्शन दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
