दिल्ली पुलिस की इस अनोखी पहल की आप भी करेंगे तारीफ

अभी तक थाने में आरोपी और शिकायत करने वाले ही जाते थे लेकिन अब दिल्ली के नंदनगरी थाने में हर रोज बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। आप सोच रहे होंगे ये थाना है या कोई स्कूल तो बता दें कि दिल्ली पुलिस ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखकर थाने में ही स्टडी रूम खोल दिया है।
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के पास पढ़ने के लिए कोई अलग से कमरा नहीं होता, उसी छोटी सी जगह में खाना बनने, खाने से लेकर, सोना, उठना, बैठना सब होता है। ऐसे में बच्चों को पढ़ने में कितनी परेशानी होती है, ये बात दिल्ली पुलिस ने समझी है।
दिल्ली पुलिस ने उनके पढ़ने के लिए थाने में ही स्टडी रूम बनवा दिया है। यह पहल नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंदनगरी थाने से शुरू हुई है। यहां 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स से लेकर एसएससी और सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट आकर पढ़ाई कर सकते हैं। इस स्टडी रूम में बच्चे शांति वाले माहौल में रहकर आराम से पढ़ाई कर सकें, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। यहां स्टडी रूम में जरूरी किताबें भी रखी गई हैं जिससे उन्हें पढ़ाई में कोई परेशानी न हो।
अफसर ने शुरू की ये अनोखी पहल
ये कमाल का आइडिया है, नंदनगरी सब-डिविजन के एसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी का। उन्होंने अपने आसपास घनी आबादी वाले छोटे-छोटे घरों में इस समस्या को महसूस किया कि बच्चे एक ही कमरे में पूरी गृहस्थी होने से ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं।
यह भी पढ़ें: पिता की याद में 13 लाख रुपये खर्च कर बना दी विश्वस्तरीय सड़क

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे ईंट-भट्ठे पर रहने वाले बच्चों की जिंदगियां संवार रही है ये संस्था
करियर काउसंलिग एक्सपर्ट की भी सुविधा
अक्सर 12वीं के बाद बच्चे और मां बाप दोनों के लिए ये बड़ी परेशानी रहती है कि आगे बच्चा क्या करेगा। इस परेशानी का तोड़ भी दिल्ली पुलिस ने निकाल लिया है। पुलिस की ओर से यहां करियर काउसंलिग के लिए एक्सपर्ट की सुविधा भी दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां अलग-अलग तरह के कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंटस को मोटिवेशनल कोर्स भी कराए जाएंगें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
