बहू की समझदारी और ससुर की हिम्मत के आगे पस्त हुआ कार चोर

मौजूदा समय में क्राइम और क्रिमिनल इस कदर समाज के अंदर फैल चुके हैं कि कदम-कदम पर आपको सचेत रहने की जरूरत है। पुलिस और प्रशासन जब तक आपके मदद के लिए आएगी उसके पहले आपकी जागरुकता उस क्राइम से आपको बचा सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जब घर की बहू की सर्तकता और ससुर की हिम्मत की बदौलत एक कार चोर पकड़ा गया।
चोर ने घर से चाभी लेकर चुरा ली कार
घटना दिल्ली की है, एक बिजनसमैन के घर से चोर कार की चाबी चुराकर कार लेकर भाग निकला। उनकी बहू ने देखा तो ससुर को फोन किया। बुजुर्ग पास ही में अपनी दूसरी कार की सर्विसिंग करा रहे थे। उन्होंने मकैनिक का स्कूटर लेकर बदमाश का पीछा करना शुरू कर दिया। एक जगह ट्रैफिक की वजह से जैसे ही कार धीमी हुई बुजुर्ग ने ओवरटेक कर कार के सामने स्कूटर लगा दिया। बदमाश ने उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया और कार की रफ्तार बढ़ा दी। वह कार छोड़कर भागता, इससे पहले ही बुजुर्ग ने कॉलर पकड़कर उसे पटखनी दे दी। 100 नंबर पर कॉल मिलने पर पहुंची मियांवाली नगर पुलिस को उन्होंने बदमाश सौंप दिया।
क्या है पूरी घटना
दिल्ली के मियांवली नगर में रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग बिजनसमैन रामेश्वर शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी दूसरी कार जो सर्विसिंग के लिए दी हुई थी, उसे लेने के लिए गए थे। उनकी यह कार घर के बाहर खड़ी थी। इसी बीच घर के बाहर रस्सी पर खेल दिखाने वाले आ गए। परिवार के लोग गेट पर खड़े होकर उसे देखने लगे। खेल खत्म होते ही उनकी पत्नी, बहू जैसे ही अंदर गए पीछे से शातिर चोर अंदर घुस गया। कमरे में बोर्ड पर लटकी कार की चाबी चुराकर बाहर आया और कार को स्टार्ट करके चल दिया। तभी बहू की नजर कार पर पड़ी। शक हुआ तो ससुर से पूछा कि क्या कार आपने मंगवाई है। रामेश्वर ने इससे इनकार किया।
बहू ने दिखाई समझदारी
बहू ने रामेश्वर को बताया कि कार को कोई पीरागढ़ी जाने वाली रोड की तरफ ले जा रहा है। रामेश्वर ने 100 नंबर पर कॉल की। इसके बाद मकैनिक के स्कूटर को लेकर उसी दिशा में निकल पड़े। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर मंदिर के करीब कार दिखी। ट्रैफिक की वजह से कार की रफ्तार धीमी थी। रामेश्वर ने ओवरटेक करके कार के आगे स्कूटर लगा दिया। वह उसे पकड़ने दौड़े कि आरोपी ने कार से टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। उन्हें चोट लगी, लेकिन शोर मचाते हुए स्कूटर से फिर से पीछा किया। बदमाश कार को जंगल की तरफ भगा ले गया। आगे नाला होने की वजह से उसे कार छोड़नी पड़ी। वह कार से निकलकर चाबी लेकर भागता उससे पहले ही बुजुर्ग बिजनसमैन ने उसे पकड़ लिया। पुलिस लोकेशन ढूंढती हुई वहां पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
