उत्तर प्रदेश के 20,396 स्वयं सहायता समूह ने बनाई सबसे ज्यादा पीपीई कीट

कोरोना का टीकाकरण भले ही शुरू होने जा रहा है लेकिन अभी भी हमें सावधानी पूरी बरतनी होगी। अभी भी हमें मास्क सहित अन्य चीज का प्रयोग करना होगा। बता दें, उत्तर प्रदेश में ग्राम स्तर पर जागरूकता के साथ-साथ बड़े स्तर मास्क और पीपीई किट बनाई जा रही है। यूपी सरकार के सहयोग से अभी भी प्रदेश में कीट का निर्माण महिलाएं कर रही है। खादी विभाग से कपड़े की आपूर्ति के माध्यम से 20,396 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा 1.02 करोड़ मास्क और 1,223 सदस्यों द्वारा 50,714 पीपीई किट का निर्माण कर देश में सर्वाधिक मास्क और पीपीई किट का निर्माण किया है। इसके साथ ही 559 स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा 13675 लीटर सैनिटाइजर बनाया गया है।
महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए चल रहा "मिशन शक्ति"
ग्राम विकास विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों में खाद्यान्न वितरण के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए संबंधित कोटेदार और विभागीय स्टाफ को 78,498 मास्क उपलब्ध कराये जा चुके हैं। इसके अलावा गरीब एवं मजदूर वर्ग के दृष्टिगत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा प्रदेश में गरीब एवं वंचित लोगों को कुल 793 कम्युनिटी किचेन के माध्यम से 31,363 पैकेट भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा ग्राम स्तर पर गरीब परिवारों को इस महामारी के समय 37,461 खाद्यान्न के पैकेट की उपलब्ध कराये गये हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
