कोरोना: ट्रेन में सफर करने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में इंडियन रेलवे ने सारी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। 14 अप्रैल के बाद ये लॉकडाउन खुलने वाला था लेकिन अभी सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है।
रेल मंत्रालय जब भी ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा यात्रियों को कुछ विशेष नियमों का पालन करना होगा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे ने ऐसे कई नियम बनाए हैं जिससे रेल यात्रा कर रहे लोग सुरक्षित रहें। रेलवे इन नियमों का सख्ती से पालन करेगा। हां लेकिन अभी ये बात तय नहीं हुई है कि रेलवे ट्रेनें कबसे चलाएगा।
शैक्षणिक कोर्स का हिस्सा बन सकता है कोरोना, पहले से शामिल हैं ये वायरस
केन्द्र सरकार ने नहीं दिखाई अभी कोई हरी झंडी-
ट्रेनें कबसे चलेगीं इस बारे में केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन जब भी ट्रेनों का चलना शुरू होगा उसके लिए प्लानिंग अभी से शुरू हो चुकी है। अगर कोच में सफ़र कर रहे यात्री को खांसी, जुकाम, बुखार जैसे कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं तो बीच रास्ते में ट्रेन रुकवा कर उसे नीचे उतार दिया जाएगा। ट्रेन के चारों दरवाजे बंद रहेंगे और कोई गैर जरूरी व्यक्ति बीच में प्रवेश नहीं ले पाएगा।
लॉकडाउन में पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए गोवा सरकार ने उठाया ये कदम
रेलवे ने लागू किए ये नियम-
रेलवे अभी सिर्फ नॉन एसी ट्रेन यानि स्लीपर श्रेणी ट्रेन चलाएगा। एसी कोच नहीं होंगे।
सफर करने से 12 घंटे पहले यात्री को अपनी सेहत की पूरी जानकारी रेलवे को देनी होगी।
किसी भी यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसे बीच सफर में ट्रेन से उतार दिया जाएगा।
यात्री को 100 फीसदी रिफंड वापस दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को कुछ दिन यात्रा से परहेज करना चाहिए।
ट्रेन तक जाने के लिए यात्रियों को विशेष टनल से गुजरना होगा।
सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।
ट्रेन के सभी चारो दरवाजे बंद रहेंगे। जिससे गैर जरुरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं ले सकेगा।
ट्रेन पूरी तरह से नॉन एसी होगी और नॉन स्टाप (एक स्टेशन व दूसरे स्टेशन) चलेगी। बीच में इसे कहीं नहीं रोका जाएगा।
ट्रेन की कोच की साइड बर्थ खाली रहेगी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।
इसके अलावा एक केबिन (छह बर्थ मिलाकर एक केबिन) में सिर्फ दो यात्री सफर करेंगे।
शैक्षणिक कोर्स का हिस्सा बन सकता है कोरोना, पहले से शामिल हैं ये वायरस
मास्क और दस्ताना होगा अनिवार्य
सफर के दौरान सभी यात्रियों को मास्क व दस्ताना लगाना अनिवार्य होगा। ये रेलवे स्टेशन पर भी मिलेंगे लेकिन इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। स्टेशन व ट्रेन में सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कमोबेश रनिंग स्टाफ को भी मास्क व दस्ताने पहनने जरुरी होंगे। कोच के भीतर बाहरी वेंडर का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
