बेटी की शादी से बचे पैसों को किया दान, मुख्यमंत्री ने कहा 'थैंक यू'

आपने नोटबंदी के बाद शादियों में खर्चों के लेकर लोगों की परेशानियों के बारे में खूब सुना होगा। कहीं सिर्फ 500 रुपये में शादी हो गई तो किसी ने बिना पैसे की शादी की और शादी के दिन मेहमानों को केवल लड्डू खिलाकर और चाय पिलाकर विदा कर दिया।
इसी बीच एक खबर पुणे से आ रही है, जहां एक आईएएस अधिकारी ने अपनी बेटी की शादी के खर्च में कटौती करके मुख्यमंत्री राहत कोष में रकम दे दी। आपको बता दें पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के आयुक्त महेश जगाड़े की बेटी की शादी पिछले दिनों थी। इस शादी में महेश ने जितना बजट बनाया था उसमें से कुछ खर्चों को कम किया।
बेटी की शादी के बाद महेश ने करीब 2 लाख रुपये बचा लिए। इसके बाद महेश जगाड़े ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,11,111 रुपये जमा कराए हैं। महेश द्वारा राहत कोष में जमा कराए गए रकम को मुख्यमंत्री ने देवेंद्र फड़नवीस ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है।
कौन हैं महेश जगाड़े
पुणे के महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के आयुक्त महेश जगाड़े की गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती है। महेश जगाड़े इससे पहले जब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे तो उन्होंने वहां भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का काम किया था। उन्होंने परिवहन मंत्रालय में दलालों और अधिकारियों के गठजोड़ को तोड़ दिया था। जगाड़े के परिवहन कमिश्नर रहते विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें काफी कम हो गई थी। जिसके बाद उनका टकराव विभागीय मंत्री से भी हो गया था। हालांकि इसके चलते उनका ट्रांसफर पुणे के लिए कर दिया गया था। इसको लेकर सरकार की काफी आलोचना हुई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
