बिल्ली से प्यार का अद्भुत नमूना, कोलकाता के प्रोफेसर ने छेड़ी मुहिम

कोलकाता एक कॉलेज प्रोफेसर ने एक मुहिम छेड़ी है। दरअसल, उनकी पालतू बिल्ली कहीं खो गई है और इस बात से प्रोफेसर इतना व्यतिथ हैं कि उसे दोबारा पाने की चाहत में उन्होंने दक्षिण कोलकाता की सड़कों पर सैकड़ों पोस्टर लगाए हैं और सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर उन्हें कहीं भी उनकी बिल्ली दिखो तो वे प्रोफेसर से संपर्क करें।
कोलकाता के एक कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रोफेसर कलोल रॉय की बिल्ली बीते दो जून से ही खो गई है। प्रोफेसर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी 10 साल की पालतू बिल्ली बमबम उन्हें किसी भी तरह वापस मिल जाए।
इसे लेकर उन्होंने बालीगंज क्षेत्र में बमबम की फोटो के साथ पोस्टर लगाया है। बमबम का पता लगाने वाले को पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
प्रोफेसर कलोल रॉय कहते हैं कि हमारी जिंदगी बमबम के ईर्द-गिर्द घूमती है, जब से वह खोई है मेरी मां बीमार पड़ गई है और मेरा मन भी काम में नहीं लग रहा। हमारी बिल्ली को उसके चेहरे और आंखों की चमक के सहारे अंधेरे में भी पहचाना जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
