CA Exam 2021: 21 जनवरी से होंगे ऑप्ट-आउट स्कीम में सीए एग्जाम, जारी हुई नोटिस

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की तरफ से सीए की परीक्षाओं (CA January/February Exam 2021) को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। 19 नवंबर 2020 को सीए परीक्षाओं (CA January/February Exam 2021) को लेकर जारी किए गए कैलेंडर के हिसाब से संस्थान की तरफ से जनवरी और फरवरी महीने में परीक्षा (CA January/February Exam 2021) का आयोजन किया जाएगा। बता दें, संस्थान की तरफ से नवंबर के महीने में सीए के एग्जाम (CA January/February Exam 2021) आयोजित किए जा रहे हैं। संस्थान की तरफ से जारी सीए एग्जाम डेट 2021 (CA January/February Exam 2021) की डेट के अनुसार, 7 नवंबर को जारी तारीखों के अनुक्रम में जनवरी/फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी।
UPSC: एनडीए, एनए परीक्षा की जारी रखें तैयारी, अगले महीने जारी होगा नोटिफिकेशन
संस्थान की तरफ से नवंबर के महीने में सीए की परीक्षा (CA January/February Exam 2021) देने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी 2021 से परीक्षा दे सकेंगे। यही नहीं, नए वर्ष में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाओं (CA January/February Exam 2021) के लिए एग्जाम सेंटर्स भी वहीं होंगे जो कि नवंबर/दिसंबर 2020 की परीक्षाओं (CA January/February Exam 2021) के लिए निर्धारित किये गये थे। यही नहीं, आईसीएआई (ICAI) ने नोटिस के माध्यम से जानकारी दी कि जनवरी/फरवरी 2021 में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाओं (CA January/February Exam 2021) का विस्तृत कार्यक्रम ऑप्ट-आउट स्कीम की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद जारी किया जाएगा। संस्थान की तरफ से सीए एग्जाम जनवरी 2021 एडमिट कार्ड भी परीक्षा (CA January/February Exam 2021) कार्यक्रम के साथ ही जारी किया जाएगा।
UPPSC: यूपी में रीजनल इंस्पेक्टर के निकले इतने पद, जानें क्या होगी योग्यता

1085 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
आईसीएआई (ICAI) संस्थान की तरफ से 19 नवंबर से परीक्षाओं (CA January/February Exam 2021) का आयोजन शुरू कर दिया गया है। इस परीक्षा (CA January/February Exam 2021) के लिए देशभर में 1085+ केंद्र बनाये गए है, जहां पर सीए की परीक्षा (CA Exam 2020) आयोजित की जाएगी। यही नहीं, संस्थान की तरफ से सीए (CA) की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2020 की परीक्षाओं (CA Exam 2020) में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए ऑप्ट-आउट स्कीम की घोषणा कर दी गई है। यही नहीं, संस्थान की तरफ से इस परीक्षा को लेकर यह भी घोषणा की गई है कि जिस किसी भी स्टूडेंट्स में कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण कल, 21 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा कार्यक्रम के दौरान दिखेंगे तो ऐसे अभ्यर्थी सीए एग्जाम ऑप्ट-आउट स्कीम 2020-21 (CA January/February Exam 2021) के माध्यम से जनवरी-फरवरी 2021 में फिर से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्थान ने यह भी कहा है कि कोविड-19 (COVID-19) के लक्षण दिखने वाले स्टूडेंट्स को सेल्फ-डिक्लेरेशन ऑनलाइन आवेदन के दौरान सबमिट करना होगा।
राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन

सीए की एसओपी का पालन करना जरूरी
आईसीएआई (ICAI) संस्थान की तरफ से कहा गया है कि 21 नवंबर से शुरू होने जा रही सीए (CA) फाउंडेशन या सीए (CA) इंटरमीडिएट या सीए (CA) फाइनल परीक्षाओं के दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स यानि एसओपी (SOP) के पालन को लेकर विशेष नोटिस जारी किया गया है। संस्थान की तरफ से 19 नवंबर 2020 को जारी की गई नोटिस के हिसाब जिन स्टूडेंट्स में कोविड-19 (COVID-19) के लक्षण हैं वे यदि परीक्षा में शामिल होते हैं तो वे न सिर्फ दूसरे स्टूडेंट्स और परीक्षा आयोजकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करेगें। ऐसे में इन अभ्यर्थियों को परीक्षा (CA January/February Exam 2021) न देने की सलाह संस्थान की तरफ से दी गई है। यही नहीं, संस्थान की तरफ से कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी प्राधिकरणों द्वारा जारी निर्देशों एवं नियमों का उल्लंघन भी करेंगे। संस्थान की तरफ से सभी स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन भी करना होगा। स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए एसओपी (SOP) का पालन करना अनिवार्य होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
