स्वच्छता के लिए नई नवेली दुल्हन ने उठाया यह कदम, गृह प्रवेश से पहले देखा शौचालय

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। स्वच्छता की मिसाल देते हुए एक नई नवेली दुल्हन ने यह बड़ा कदम उठाया।
घर में गृह प्रवेश करने से पहले सुसराल में देखा कि आखिरकार वहां पर शौचालय बना है या फिर नहीं। जब दुल्हन ने अपनी आंखों से शौचालय देखा उसके बाद ही घर में गृह प्रवेश किया। दैनिक भास्कर के अनुसार मध्यप्रदेश के चिचोली बैतूल के गांव आलम पुर में आई एक नई नवेली दुल्हन ने स्वच्छता के प्रति ऐसी जागरूकता दिखाई।
आलमपुर गांव निवासी बाली विश्वकर्मा का विवाह 18 अप्रैल को बैतूल की गाना चिखली निवासी बबली के साथ हुआ। विदाई के बाद पहली बार बबली अपने ससुराल में पहुंची, तो रीति रिवाज के अनुसार ससुराल में बबली के गृहप्रवेश की तैयारी चल रही थी।
तभी बबली ने गृहप्रवेश करने के पहले घर के बड़ों से आशीर्वाद लेकर घर में शौचालय की जानकारी ली और निवेदन किया कि वह पहले शौचालय देखना चाहती है। इसके बाद ही गृहप्रवेश करेगी। ससुराल के सदस्यों ने भी नवागत बहू के विचारों की सराहना की। सभी ने घर में बने शौचालय को नई नवेली दुल्हन को दिखाया। बबली ने शौचालय देखने के बाद ही गृहप्रवेश की रस्म पूरी कराई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
