संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार की शाम को सिविल सेवा सर्विसेज 2020 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम में बिहार के कटियार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने टॉप किया। वहीं, इस परीक्षा में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप करने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने 339वीं रैंक पाकर यूपीएससी फतेह की है। बिहार के पटना के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता को ऑल इंडिया में 339वां रैंक मिला है। बता दें, ओम प्रकाश गुप्ता की जिंदगी बहुत ही मुश्किलों से बीती है। उनके पिता किराना का स्टोर चलाते हैं। ओम प्रकाश गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग के 64वीं के आए परिणाम में टॉप किया था।
पटना से सटे फतुहा के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता के पिता अपने परिवार का पालन बहुत ही मुश्किलों के साथ में करते हैं। फतुहां थाना क्षेत्र के सोनारु इलाका निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने 1454 अभ्यर्थियों में पहला स्थान प्राप्त किया था। उनके पिता विन्देश्वरी साव एक किराना दुकानदार है। उनके पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह अपने बेटे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकें। ओम प्रकाश गुप्ता ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण 8वीं तक गॉव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी। इसके बाद फतुहां हाई स्कूल में नौंवी, दशवीं की पढ़ाई की। उन्होंने फतुहां के SKMV कॉलेज से 12वीं फिर पटना से कोचिंग करने के बाद में आईआईटी की परीक्षा पास की थी।
आईआईटी से बीटेक (BTech) करने के बाद में ओम प्रकाश गुप्ता ने निजी कंपनी में नौकरी करने की बजाय कोचिंग में पढ़ाना शुरू कर दिया था। यहीं से उनका रुझाान सिविल सेवा की तरफ बढ़ा और बीपीएससी 64वीं के रिजल्ट में उन्होंने पूरे बिहार में नंबर वन रैंक हासिल की थी। अब यूपीएससी पास करने के बाद उनके परिवार में काफी खुशी है। ओम प्रकाश गुप्ता की इस कामयाबी पर परिवार को एक बार फिर से लोगों ने बधाई दी है।