यूपी के इस बीजेपी कार्यकर्ता ने कर दिया कमाल, इस तरह कर रहा बच्चों की मदद

कई बार सांसद विधायक भी वो नहीं कर पाते जो किसी पार्टी के छोट के कार्यकर्ता कर जाते हैं। हरदोई के बीजेपी कार्यकर्ता प्रीतेश दीक्षित ने वो कर दिखाया है जो बड़े बड़े नेता नहीं कर पाते।
प्रीतेश दीक्षित ने एक प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसकी पूरी तस्वीर बदल दी है। उन्होंने स्कूल के रंग रोगन से लेकर, बेंच, पंखों तक का इंतज़ाम खुद किया है। उनकी पहल का ही नतीज़ा है कि अब कई लोग अपने घर के सदस्यों का जन्मदिन मनाने इस स्कूल में आते हैं और बच्चों के साथ अपनी खुशियां सेलिब्रेट करते हैं।
जब प्रीतेश ने इस स्कूल को गोद लिया था तो इसी दशा भी बाकी सरकारी प्राइमरी स्कूलों जैसी ही थी। उन्होंने सबसे पहले यहां की सफाई कराई और एक क्लास में पुताई भी कराई। वो बच्चों के लिए कॉपी, किताबों से लेकर स्टेशनरी तक का सारा सामान लेकर आए। जब सर्दी बढ़ी तो उन्होंने स्कूल में दो ब्लोवर भी लगवाए। बाउंडरी बनवाई। अब जब गर्मी आ गई तो उन्होंने दो पंखे भी स्कूल में लगवा दिए। वह समय समय पर बच्चों को चिप्स, चॉकलेट जैसा खाने पीने का सामान भी लाकर देते रहते हैं।
एनबीटी की ख़बर के मुताबिक, बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रितेश दीक्षित नगर क्षेत्र के हिंदी पाठशाला प्राथमिक विद्यालय के इस स्कूल में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गए थे। इस मौके पर वह बच्चों को मिठाई बांटने गए थे। प्रितेश बताते हैं, 'स्कूल में जब मैं पहुंचा तो बच्चों ने मुझे अपनी तमाम समस्याएं गिनाईं। इसके बाद मैंने स्कूल को गोद लेने का फैसला किया।' और अपने इस फैसले को उन्होंने बहुत अच्छी ढंग से निभाया भी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
