गरीब छात्रों की पढ़ाई में मदद करेगा बीबीएयू, ऐसे करें अप्लाई

गरीब छात्रों की पढ़ाई में उनकी मदद के लिए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) पूरी मदद करेगा। ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वो फीस नहीं भर सकते, इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है।
विवि की ओर से वेबसाइट www.bbau.ac.in पर आवेदन फॉर्मेट जारी किया गया है। जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी अपने हेड और डीन से फॉर्वर्ड करवाकर विवि प्रशासनिक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। पात्र छात्रों को विवि की ओर से वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
विवि के वित्ताधिकारी रमा शंकर सिंह ने बताया कि इसके लिए एक कमिटी बनी हुई है। इसमें जो भी आवेदन आते हैं कमिटी उनका वेरिफिकेशन करती है। इसके बाद जो भी पात्र होते हैं तो उन्हें सहायता राशि दी जाती है। पिछली बार सभी को पांच पांच हजार रुपये दिए गए थे। इस बार बैठक होगी तो तय किया जाएगा। जुलाई में छात्र आ जाएंगे अगर कोई आवेदन से रह जाएगा तो विवि तिथि बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है। इस मामले में वित्ताधिकारी का कहना है कि जुलाई में छात्र आ जाएंगे अगर कोई आवेदन से रह जाएगा तो विवि तिथि बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
