बहन की शादी के लिए इस एथलीट ने ऐसे जुटाए पैसे

खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी समय-समय पर हमें पढ़ने को मिलती है। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, देश के हर कोने में कोई न कोई खिलाड़ी मौजूद है। और ये ऐसे हैं जो बिना किसी सुविधा के बेहतर प्रदशर्न करते हैं।
अपने दम पर विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में महाराष्ट्र की एथलीट पूनम सोनूने का नाम भी शामिल हो गया है जो देश की जिम्मेदारी के साथ अपने घर की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रही हैं। पूनम सोनूने ने अपनी बहन की शादी के पैसे जुटाने के लिए रेस में भाग लिया और जीत भी हासिल की।
गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं
महाराष्ट्र के बुलधाना जिले के सांग्वान गांव की 19 साल की पूनम सोनूने के पिता खेतों में मज़दूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वो अपनी बेटियों की शादी कर सकें। लेकिन पूनम ने अपने स्कूल में ही अपना एथलीट कौशल दिखाया। स्कूल ने (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) नाम की खिलाड़ियों की मदद करने वाली संगठन की मदद से पूनम को दौड़ में हिस्सा लेने के लिये भेजा। खिलाड़ियों के इस संगठन को इंडियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह चलाते हैं। पूनम ने साल 2018 में हुए साउथ एशियन जूनियर एथलिस्ट कॉम्पिटिशन में 3000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता।
इसके बाद पुणे हाफ मैराथन में पूनम से हिस्सा लिया और करीब 1.25 लाख का इनाम जीता। इस जीती हुई रकम से पूनम अब अपनी बहन की शादी करवा पाएंगी। पूनम साउथ एशियन गेम्स में सेलेक्ट हो गई हैं और उसी दौरान उनकी बहन की शादी है इसलिए वो शादी में शामिल नहीं हो पाएंगीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
