आनंद महिंद्रा लेकर आएंगे ‘देसी फेसबुक’, स्टार्टअप के लिए करेंगे भारतीय युवा की मदद

टेक्नाेलॉजी की दुनिया में अगर आपको महारथ हासिल है और आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो फिर आप जुट जाइए इस स्टार्टअप पर काम करने के लिए और बना डालिए फेसबुक जैसी विशाल सोशल मीडिया कम्पनी और दीजिए सीधे आनंद महिंद्रा के साथ मिलकर मार्क जुकरबर्ग को टक्कर।
फेसबुक जैसी सोशल मीडिया को टक्कर देने के लिए अगर कोई युवा स्टार्टअप करना चाहता है तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने ऐसी कम्पनी को खोलने वाले युवा को वे हरसंभव मदद करने को तैयार है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके ऐसी कम्पनी खोलने वाले भारतीय युवा की मदद करने की इच्छा जाहिर की है। आनंद महिंद्रा पूरी तरह से ‘देसी फेसबुक’ भारत में लाना चाहते हैं।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया के मामले में बड़ी कंपनी खड़ी करने की ताकत रखता है तो वो उसे वित्तीय मदद करेंगे। इस ऐलान में महिंद्रा ने साफ किया है कि पहले से चल रही कंपनी को मदद नहीं करेंगे। वो इसके लिए स्टार्टअप को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने लिखा कि क्या कोई उपयुक्त इंडियन स्टार्टअप है? अगर किसी यंग टीम का ऐसा कोई प्लान है तो मैं यह देखना चाहता हूं। मैं सीड कैपिटल के साथ उसे असिस्ट कर सकता हूं।
आनंद महिंद्रा चाहते है वैकल्पिक प्लेटफार्म
इस समय पिछले कई दिनों से फेसबुक द्वारा डाटा चुराने का विवाद चल रहा है। पिछले दिनों कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा ने यह राय रखी है। उन्होंने भारतीय युवाओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश लिखा है। उन्होंने ने सुझाव भी दिया है कि अभी फेसबुक का वैकल्पिक प्लेटफॉर्म तैयार करने की जरूरत है।
डाटा लीक के बाद फेसबुक पर एंड्रायड मोबाइल उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, टेक्स्ट मैसेज का डाटा जुटाने का आरोप लगा है। उनके इस आइडिया की केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, मेरे दोस्त आनंद महिंद्रा यह शानदार आइडिया है। उम्मीद करता हूं नेतृत्व आप ही करेंगे। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में महिंद्रा ने लिखा, आप सभी के जवाबों, सुझावों और प्रस्तावों के लिए शुक्रिया। आप सभी लोग अपने ट्वीट्स को मेरे साथी जसप्रीत बिंद्रा को भी भेज दें, जो इस पर मेरे साथ काम करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
