आनंद महिन्द्रा देना चाहते हैं इस वन मैन बैंड को अवार्ड

सोशल मीडिया पर आजकल चीजें बड़ी तेजी से वायरल होती हैं। वहीं साधारण से लोगों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। इस लिस्ट में अब नया नाम बिजनसमैन आनंद महिंद्रा का जुड़ गया है जो एक बैंड परफॉर्मर के फैन हो गए हैं।
आनंद महिंद्रा हाल ही में एक युवा की परफॉर्मेंस से बहुत प्रभावित हो गए। यहां तक वो महिंद्रा उसे एक अवॉर्ड भी देना चाहते हैं। हालांकि, महिंद्रा को यह नहीं पता है कि वह इस बैंड परफॉर्मेंस के लिए उसे कौन सा अवॉर्ड देंगे।
अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने एक विडियो ट्वीट किया जिसमें एक युवा हाथ में गिटार और पीठ पर ड्रम लगाकर परफॉर्म कर रहा है। उन्होंने यह भी ट्वीट किया, 'मेरे जिस दोस्त ने यह पोस्ट किया उसे भी नहीं पता है कि यह वन मैन बैंड असल में कहां का है। उसे लगता है कि यह शायद नॉर्थ ईस्ट में कहीं का है। क्या कोई इसे जानता है? मैं नई खोज और संगीत में प्रतिभा के लिए इसे अवॉर्ड देना चाहूंगा, लेकिन कौन सा अवॉर्ड दूंगा अभी तय नहीं किया है।'
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही ऐसे कई प्रतिभावान लोगों को दुनिया भर से सराहना मिली है। हाल ही में मध्य प्रदेश के डांसिंग अंकल के विडियो वायरल हुए जिसके बाद से उन्हें पूरे देश में पहचाना जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
