पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के बच्चों को एलन नि:शुल्क कराएगा तैयारी

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों का इंजीनियर व डॉक्टर बनने का ख्वाब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पूरा करेगा। जी हां, इंजीनियर व मेडिकल की तैयारी कराने वाली कोटा की प्रसिद्ध कोचिंग एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने यह प्रस्ताव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक को भेजा है। सबसे खास बात यह है कि शहीदों के बच्चों को पढ़ने के लिए कोटा नहीं आना होगा। वह अपनी सुविधा के अनुसार कोचिंग सेंटर का चयन कर सकेंगे। संस्था देशभर की अपनी सभी कोचिंगों में यह सुविधा देगी।
यह भी पढ़ें: वडोदरा में निकली अनोखी बारात, दूल्हा और दुल्हन ने इस तरह दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं (आईआईटी, जेईई मेन, एडवांस्ड, नीट व एम्स आदि) की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सीआरपीएफ के डीजी को भेजे गए प्रस्ताव में संस्था के निदेशक ने कहा है कि वह बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देगा। अपनी सुविधा के अनुसार शहीद जवानों के बच्चे संस्था के देशभर में स्थित के सेंटरों का चयन कर सकेंगे।
संस्था के सेंटर दिल्ली, कोटा, वडोदरा, सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, राजकोट, मुम्बई और जयपुर में सेंटर है। यही नहीं सीआरपीएफ के डीजी राजीव रॉय भटनागर को भेजे गए प्रस्ताव में कोटा के शहीद हेमराज मीणा के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी एलन उठाएगा। उन्होंने कहा कि कोटा के सांगोद क्षेत्र के जवान हेमराज मीणा के बच्चों की शिक्षा पूरा एलन उठाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेंगे, उन्हें उस क्षेत्र में मदद की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार की इस जिलाधिकारी ने पेश की मिसाल, शहीदों की बेटियों के लिए की यह घोषणा
बता दें कि एलन ने 2018-19 सत्र से देश की आन-बान के लिए सेवारत सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए शौर्य छात्रवृत्ति प्रारंभ की है। इसके तहत इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग करने वाले शहीद जवानों के बच्चों को फीस में 90 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। यही नहीं सेना के सभी अंगों एवं अर्द्धसैनिक बलों में सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों के बच्चों को भी इस छात्रवृत्ति के दायरे में लाया गया है।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
